UPTET Exam Result 2017: उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, UPBEB ने अपलोड किए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के परिणाम
UPTET Result 2017 October Exam: वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने परीक्षा दी थी। सभी उम्मीदवार नियमित रूप से यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि समय रहते वे अपने नतीजे देख सकें। अब बताते हैं कैसे आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UPTET Result 2017 October Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के नतीजों की घोषणा आज हो चुकी है। परीक्षार्थियों को लंबे वक्त से इसका इंतजार था जो शुक्रवार को खत्म हो गया। नतीजे शाम 4:30 बजे वेबसाइट पर अपलोड किए गए। नतीजे घोषित होने के 1 घंटे के भीतर ही वेबसाइट क्रैश हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें टीईटी की परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षा की उत्तरमाला भी बीते नवंबर महीने में जारी की गई थी और शुक्रवार को नतीजों की घोषणा हुई है।
UPTET Result 2017 October Exam: रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजे 30 नवंबर को घोषित होने थे लेकिन इसमें देरी होती रही है। नतीजों की घोषणा में देरी की वजह कोर्ट में दायर की गई याचिकाएं थीं। प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के कई उम्मीदवारों ने प्रश्नों के उत्तरों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं। इसी वजह से नतीजों की घोषणा में देरी हुई।
UPTET Result 2017 October Exam: राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन कराता है। शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था जिसके बाद शिक्षामित्रों के लिए भी UPTET 2017 पास करना अनिवार्य हो गया है।
UPTET Result 2017 October Exam: UPTET 2017 के लिए लगभग 10,09,347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द भी हुई थीं और लगभग 9.76 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। प्राथमिक स्तर के 3,49,192 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 80 फीसदी ने परीक्षा दी।
UPTET Result 2017 October Exam: वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने परीक्षा दी थी। सभी उम्मीदवार अब यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। अब बताते हैं कैसे आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UPTET Result 2017 October Exam: यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। होम पेज पर ही नतीजे घोषणा का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें। अपनी डीटेल्स भरें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट खुल जाएगा। प्रिंटआउट निकाल लें। नतीजे घोषित होने पर लाखों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा।