-
सुरक्षा के नजरिए से हाई अलर्ट के बीच दुनिया भर में लाखों लोगों ने नए साल का स्वागत किया। जर्मनी के म्यूनिख के स्टेशनों को आतंक के खतरे की वजह से खाली कराया गया, जबकि पेरिस और ब्रसेल्स में आतिशबाजी नहीं की गई। जर्मनी के दक्षिणी शहर म्यूनिख में आतंकियों द्वारा हमले की योजना बनाए जाने के संकेत मिलने के बाद जर्मन पुलिस ने लोगों को इस शहर के दो रेलवे स्टेशनों से दूर रहने और बड़ी संख्या में इकट्ठे होने से बचने के लिए चेताया। तस्वीर म्यूनिख की है, जहां मेन स्टेशन के सामने स्पेशल जर्मन पुलिस के जवान खड़े हैं। (AP)
-
जर्मन अधिकारियों ने शुक्रवार तड़के इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा आत्मघाती हमला करने की आशंका जताई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली है कि नए साल के मौके पर आयोजनों को निशाना बनाने की साजिश रची गई है। तस्वीर म्यूनिख के मेन स्टेशन की है। (REUTERS)
-
यूरोप में भी आतंक का साया साफ नजर आया। ब्रसेल्स तथा पेरिस में नए साल के जश्न में आतिशबाजी नहीं की गई। फ्रांस की राजधानी पेरिस में कुछ सप्ताह पहले जिहादी हमलों में करीब 130 लोगों की जान चली गई थी। तस्वीर ब्रसेल्स की है, जहां लोगों ने कुछ इस अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। हालांकि, आतंकी हमलों की चेतावनी के मद्देनजर आतिशबाजी और आधिकारिक इवेंट्स का आयोजन नहीं हुआ। (AP Photo)
-
आयोजनों पर नजर रखने के लिए पूरे फ्रांस में 100,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने नए साल पर अपने संदेश में कहा कि फ्रांस अब तक आतंकवाद को खत्म नहीं कर पाया है और एक अन्य हमले का खतरा बरकरार है। तस्वीर में फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद चैंप्स इलसीज एवेन्यू में सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाते हुए। (REUTERS)
-
बेल्यिजम में पुलिस ने ब्रसेल्स में नए साल पर हमले की कथित साजिश रचने को लेकर पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पेरिस हमलों के सिलसिले में दसवें संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। तस्वीर पेरिस की है, जहां कुछ लोगों ने नए साल का जश्न कुछ अंदाज में मनाया। (AP Photo)
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हाईअलर्ट रहा। वहां आतंकवाद निरोधक पुलिस ने नए साल पर जकार्ता में आत्मघाती हमले की कथित साजिश नाकाम कर दी थी। तस्वीर जकार्ता की है, जहां नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर काफी सुरक्षाबल तैनात किए गए थे। (AP Photo) -
तुर्की पुलिस ने राजधानी अंकारा के मध्य में हमने की कथित साजिश रचने के आरोप में इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तस्वीर इस्तांबुल की है, जहां सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई थी। (AP Photo)
-
तस्वीर लंदन की है, जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई थी। ब्रिटेन पर आईएसआईएस के आतंकी हमलों का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। (AP Photo)
