-

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने 19 जनवरी को माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी की। इन दोनों ने पहले चर्च में क्रिश्चियन तौर-तरीकों से शादी की और बाद में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए। असिन की शादी की कई तस्वीरें आप देख चुके हैं, लेकिन अब कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं।
-
चर्च में शादी के लिए तैयार होतीं असिन।
-
असिन का हाथ पकड़कर शादी के लिए जाते राहुल शर्मा।
-
30 साल की असिन ने 39 साल के राहुल शर्मा अपनी शादी में बेहद खास दोस्तों को ही बुलाया।
-
कैथोलिक परंपरा के अनुसार एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे असिन और राहुल शर्मा।
-
असिन और राहुल शर्मा की शादी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बेहद खास मेहमान रहे। अक्षय कुमार माइक्रोमेक्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं और राहुल शर्मा के अच्छे दोस्त भी।
-
चर्च जाते वक्त एक-दूसरे से बात करते असिन और राहुल शर्मा।
-
असिन और राहुल शर्मा ने पहले चर्च में और फिर शाम को हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए।
-
असिन और राहुल शर्मा को बधाई देते अक्षय कुमार।
-
अक्षय कुमार ही वो शख्स हैं, जिन्होंने राहुल शर्मा और असिन को एक-दूसरे से मिलवाया था।
-
हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए असिन ने ये ड्रेस पहनी।
-
शादी के लिए मंडप की ओर जातीं असिन।
-
असिन और राहुल शर्मा की हिंदू-राीति रिवाजों से शादी के लिए भी बेहद खास तैयारियां की गई थीं।
-
राहुल शर्मा को वरमाला पहनाने जातीं असिन।
-
असिन और राहुल शर्मा एक साथ पोज देते हुए।
-
हिंदू रीति-रिवाज से शादी के दौरान राहुल शर्मा ने शेरवानी पहनी तो असिन भी पारंपरिक परिधान पहने नजर आईं।
-
पारंपरिक परिधानों में असिन और राहुल शर्मा दोनों ही बेहद अाकर्षक दिख रहे थे।
-
जयमाला के बाद फेरों के लिए तैयार होते असिन और राहुल शर्मा।