-
देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का काम अपने अंतिम दौर में है। इस तरह की चर्चा है कि इस साल का बजट नए परिसर से ही पेश होगा। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
नए संसद भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि जनवरी के आखिर तक यह भी पूरा हो जाएगा। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
पहले नवंबर 2022 तक नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होना था। लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो ना सका। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
नए परिसर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि लोकसभा और राज्यसभा के नए चेंबर में सांसदों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगा दी गई हैं। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
संसद का नया परिसर पुरानी संसद बिल्डिंग के ठीक सामने बन रहा है। नए भवन में 1,000 से ज्यादा सांसदों के बैठने का इंतजाम होगा। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
वैसे सरकार की तरफ से अबी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि बजट सेशल नए संसद भवन से ही पेश होगा। (Photo credit: centralvista.gov.in)
-
बता दें कि नए संसद भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स को मिला था। (Photo credit: centralvista.gov.in)
