-
दिल्ली के सफरदर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कहीं भगवान श्रीराम ट्रेन के गेट पर खड़े दिखाई दिए तो कहीं लक्ष्मण मूर्छित पड़े दिखे कहीं वानर सेना तो कहीं श्रीराम के नारे सुनाई दिए। मौका था रामायण एक्सप्रेस की रवानगी का। 14 नवंबर को सफदरजंग स्टेशन से रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दी गई। इस ट्रेन के द्वारा यात्री श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन भारत में यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, और रामेश्वरम की सैर करवाएगी। रवानगी के पहले दिन सफदरजंग स्टेशन पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के यात्री नजर आए। इनके अलावा तमाम बीजेपी कार्यकर्ता भी दिखे। (All pics- PTI)
-
ट्रेन की रवानगी के पहले दिन सफदरजंग प्लेटफार्म को रामलीला के मंच की तरह तैयार किया गया, जहां पर तीन मंच बनाए गए। स्टेशन के दो मंचों पर राम आरती, श्रीराम के नारे और बीच में वानर सेना घूम दिखी।
-
ट्रेन को ढोल- नगाड़ों के साथ रवाना किया गया। यात्री इस दौरान काफी मस्ती करते हुए नजर आए।
-
पहले दिन ट्रेन में कुछ कलाकार श्रीराम, लक्ष्मण के किरदारों में दिखे।

गेंदे के फूलों से सजी ट्रेन में यात्रा करने वाली सभी यात्री अपने हाथों में हनुमान के चित्र बने झंडों को लिए हुए श्रीराम के जयकारे करते हुए रवाना हुए। 
दिल्ली से चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस के दो हिस्से हैं एक भारत में और दूसरा श्रीलंका में। दिल्ली से चलने वाली ट्रेन का पहला स्टॉप अयोध्या है और इसके बाद यह ट्रेन हनुमान गढ़ी रामकोट होते हुए कनक भवन मंदिर भी जाती है। ट्रेन से रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्टेशनों नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, शृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वर की यात्रा भी करा रही है। -
ट्रेन के श्रीलंका वाले हिस्से के लिए अलग से आपको टिकट बुक करना होगाा। श्रीलंका जाने वाले यात्री चेन्नई तक इस ट्रेन में जाएगा और इसके बाद वे कोलम्बो की फ्लाइट में जाएंगे, जिसका किराया उसी में इनक्लूड है। फिलहाल IRCTC श्रीलंका के लिए पांच रात / छह दिन का टूर पैकेज दे रही है, जिसका किराया 47,600 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।
-
ट्रेन की रवानगी का यह दृश्य स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के लिए बड़ा मनोरंजपूर्ण था।
-
श्री रामायण एक्सप्रेस टूर पैकेज में भोजन, ठहरने एवं धर्मशालाओं में नहाने- धोने के अलावा तमाम तरह की सुविधाएं शामिल है। ट्रेन में RCTC का एक टूर मैनेजर पूरे ट्रिप के दौरान यात्रियों के साथ यात्रा करेगा। इस ट्रेन की बुकिंग IRCTC के जरिए हो रही है, जिसमें 800 से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं।