-
हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने Bigg Boss 13 के विनर का खिताब अपे नाम किया है। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके सिद्धार्थ को असीम रियाज (Asim Riyaz) ने शो में कड़ी टक्कर दी। हालंकि असीम सो नहीं जीत पाए लेकिन उन्हें लोगं ने खूब पसंद किया। कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ये भी लिख रहे हैं कि भले सिद्दार्थ ने शो जीता हो लेकिन असली विनर तो असीम ही हैं। हालांकि इसस पहले भी कई कंटेस्टेंट ऐसे रहे हैं जो भले रियालिटी शो ना जीत पाए हों लेकिन बतौर कंटेस्टेंट लोगों को इतने पसंद आए कि ये सेलेब आज सुपरस्टार हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नामों पर एक नजर:
-
Neha Kakkar: आज बॉलीवुड के सुपरहिट गानों की आवाज नेहा कक्कड़ कभी सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं। नेहा शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। नेहा आज बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर हैं। साथ ही वो जिस इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट थीं उसी में बतौर जज भी नजर आ रही हैं।
-
Ayushmann Khurana: आयुष्मान खुराना साल 2002 में पॉपस्टार नाम के रियालिटी शो में कंटेस्टेंट थे। वो ये शो नहीं जीत पाए लेकिन आज जिस मुकाम पर हैं वो किसी से छिपा नहीं है।
-
Shekhar: बॉलीवुड में विशाल और शेखर की जोड़ी कई सुपरहिट गाने देने के लिए जानी जाती है। इस जोड़ी के शेखर रविजानी आज से 23 साल पहले जी टीवी के शो सारेगामापा में कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
-
Puneet pathak: डांसर और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं। पुनीत पाठक ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था। शो हारने के बाद भी उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी और आज वो ना सिर्फ एक डांस रियालिटी शो के जज हैं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं।
-
Bani J: वीजे बानी रोडीज और बिग बॉस जैसे रियालिटी शो हारकर भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। बानी आज सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। बानी ने 4 मोर शाट्स जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में काम किया है।
-
Raghav Juyal: राघव जुयाल अपने स्लो मोशन डांस से काफी चर्चित हुए थे। डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके राघव बॉलीवुड फिल्मों में भी नाम कमा रहे हैं।