-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया 18 नवंबर को मां बनी हैं, जिसके चलते अंगद बेदी के घर में इन दिनों खुशी का माहौल है। घर के सारे मेंबर्स नन्हीं परी के आने से काफी खुश हैं और सभी उसका इस दुनिया में बेहद खूबसूरती से स्वागत कर रहे हैं। बीते दिन नेहा ने अपनी बेटी की एक झलक सोशल अकाउंट पर दिखाई है। नेहा ने अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर कर लिखा मेहर धूपिया बेदी दुनिया को Hello कह रही हैं। इस पोस्ट के जरिए नेहा ने अपनी बेटी के नाम का तो खुलासा कर दिया लेकिन उसका चेहरा फैंस से छुपाया। नेहा की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया और बेटी का चेहरा दिखाने की इच्छा जताई। फैंस की इच्छा को नेहा के ससुर ने पूरा किया और अपनी पोती की एक तस्वीर शेयर की। (All Pics- Twitter)
तस्वीर को अंगद सिंह बेदी के पिता बिशन बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए नेहा के ससुर ने मेहर और उनके पेरेंट्स को दुआएं दी हैं। बिशन सिंह बेदी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ''मेरी प्यारी पोती मेहर तुम अपने दादा की एक लाइफलाइन हो.. तुम हमारी जिंदगी में आई हो..हमें इस बात की बहुत खुशी है… वाहे गुरु तुम पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें… तुम्हारा इस दुनिया में तहे दिल से स्वागत है'' -
नेहा धूपिया ने 10 मई को अंगद बेदी से शादी की थी और 24 अगस्त को उन्होंने अपनी प्रग्नेंसी के बारे में खुलासा किया था।
बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी फिलहाल अपने काम से छुट्टी लेकर नेहा और बेटी के साथ समय गुजार रहे हैं। -
कुछ दिन पहले ही अंगद बेदी ने नेहा के बारे में खुलासा किया था कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं।
