-
NEET UG Exam Admit Card 2017: मेडिकल के छात्रों के लिए सबसे अहम परीक्षाओं में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और अगले महीने होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच परीक्षा का आयोजन करवाने वाली संस्था सीबीएसई ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
-
NEET UG Exam Admit Card 2017: इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जहां सीबीएसई ने एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से पहले वेबसाइट के सर्वर में भी कुछ दिक्कत आ रही थी।
-
NEET UG Exam Admit Card 2017: बता दें कि नीट 2017 परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को किया जाना है और यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, ओडिया, मराठी, बंगाली, असमी, तेलगु, तमिल और कन्नड़ सहित दस भाषाओं में होगा। इस बार ही कुछ भाषाओं को इसमें शामिल किया गया है।
-
NEET UG Exam Admit Card 2017: यह परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का ओब्जेक्टिव टेस्ट भी होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा नीट को लेकर कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें आयु सीमा से जुड़े नियम भी शामिल है।
-
NEET UG Exam Admit Card 2017: बता दें, एनईईटी से पहले एआईपीएमटी के जरिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिया जाता था। पिछले साल से नीट एग्जाम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से तैयार मेरिट के आधार पर ही पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।
-
NEET UG Exam Admit Card 2017: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे और उसके बाद होम पेज पर परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। एग्जाम के वक्त जाते वक्त एडिमट कार्ड ले जाना ना भूलें, इसके बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।