-

NEET UG Admit Card 2017: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जल्द ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थी 22 अप्रैल को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जो कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आवश्यक है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
NEET UG Admit Card 2017: इस परीक्षा का आयोजन 7 मई 2017 को 10 बजे से 1 बजे तक करवाया जाएगा और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा और आगे ओब्जेक्टिव टेस्ट भी करवाया जाएगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस तारीख पर मुहर लगा दी थी।
-
NEET UG Admit Card 2017: इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा और इसके लिए ओब्जेक्टिव टाइप टेस्ट भी करवाया जाएगा। वहीं नीट को लेकर कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिसमें आयु सीमा से जुड़े नियम भी शामिल है।
-
NEET UG Admit Card 2017: गौरतलब है कि कुछ सालों से एआईपीएमटी की जगह एनईईटी एग्जाम लिया जा रहा है। इसके माध्यम से तैयार मेरिट के आधार पर ही पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। कोई संस्थान अपने स्तर पर मेडिकल एंट्रेंस नहीं ले सकता है।
-
NEET UG Admit Card 2017: वहीं जिन उम्मीदवारों ने पहले भी परीक्षा दी है, वो अभी भी तीन बार यह परीक्षा और दे सकते हैं। साथ ही जिन प्रतिभागियों ने एआईपीएमटी और एनईईटी 2016 की परीक्षा तीन बार दे दी है, वो एनईईटी में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।
-
NEET UG Admit Card 2017: कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।