-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा देने वाले केंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। पूरे देश में सीटों के अनुसार इसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले केंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट http://www.aipmt.nic.in या http://www.mcc.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
एनईईटी 2016 की काउंसलिंग 5698 एमबीबीएस और बीडीएस सीट के लिए की गई थी। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को आवंटन किए गए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 13 सितंबर 2016 से लेकर 20 सितंबर 2016 के बीच रिपोर्ट करना होगा।
-
इस दूसरे चरण के बाद अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो ये स्टेट कोटा को दी जाएगी। बता दें कि 30 सितंबर 2016 से एसबीबीएस और बीडीएस का सेशन शुरू होना है। दूसरे दौर का टेस्ट 24 जुलाई को हुआ था, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया था।
-
सीट आवंटन होने के बाद केंडिडेट्स को एनईईटी एडमिट कार्ड, सीबीएसई की ओर से जारी किया गया रिजल्ट, जन्म तारीख के दस्तावेज, आईडी प्रूफ, 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट , 8 फोटो आदि दस्तावेज जमा करने होंगे।
-
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले एक कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट के जरिए होंगे। इसे एनईईटी नाम दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार देश भर के निजी व सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए केवल एक परीक्षा एनईईटी होगी जो सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी।
-
कैसे चैक करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.aipmt.nic.in पर लॉग ऑन करें और उसके बाद रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख लें। इसके लिए आपको अपने रोल नंबर की जरुरत होगी, जिससे कि आप अपने नतीजे देख सकें।