-

NEET 2 Answer Key 2016: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए नीट-2 के लिए पंजीकृत 4.75 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 90 फीसदी से अधिक ने हिंसा-प्रभावित श्रीनगर समेत 56 शहरों में परीक्षा दी। नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को आयोजित करने वाली सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षा को 56 शहरों में 739 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। परीक्षा के लिए कुल 4,75,785 उम्मीदवार पंजीकृत थे। देश भर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित थे।’
-
NEET 2 Answer Key 2016: सीबीएसई अब जल्द ही इस एग्जाम की अंसर-की जारी करने की तैयारी कर रहा है। संभावना जताई जा रही है कि एग्जाम की अंसर की एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जाएंगी। नीट-1 और नीट-2 के नतीजे 17 अगस्त को जारी किए जाएंगे।
-
NEET 2 Answer Key 2016: ऐसे चेक करें अंसर की- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aipmt.nic.in पर जाएं। वहां दिए गए NEET-2 Answer Key लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर अपने पेपर कॉड डालें। इसके बाद आपके जवाब आप अंसर-की से मैच करा सकते हैं और अपने रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं।
-
NEET 2 Answer Key 2016: बताया जा रहा है कि नीट-2 का पेपर नीट-1 से कठिन आया था। नीट-1 एग्जाम 1 मई को आयोजित करवाया गया था। इस एग्जाम में 6.67 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नीट-1 में शामिल हुए उम्मीदवारों का कहना है कि उसमें फिजिक्स की बजाए बॉयोलोजी का पेपर आसान आया था। नीट-2 में केमिस्ट्री का पेपर कठिन बताया गया है।
-
NEET 2 Answer Key 2016: नीट का एग्जाम सीबीएसई द्वारा करवाया जाता है। इसमें पास हुए उम्मीदवारों को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
-
NEET 2 Answer Key 2016: कश्मीर घाटी में कड़ी पाबंदियों एवं हड़ताल के बीच परीक्षा हुई और 1600 से अधिक उम्मीदवार देशभर में स्नातक मेडिकल कोर्सों में दाखिला पाने के लिए उसमें शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षा श्रीनगर और बडगाम के तीन सेंटरों पर हुई। श्रीनगर में दो परीक्षा केंद्र और बडगाम में एक परीक्षा केंद्र थे। अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों केंद्रों पर 1621 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शािमल हुए। वैसे 1740 उम्मीदवार उसमें शामिल होना था। अधिकारियों को कश्मीर में वर्तमान अशांति के चलते परीक्षा केंद्र श्रीनगर स्थानांतरित करना पड़ा।