-
Neeraj Chopra Wiki Bio: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। देश जिस एथलीट मेडल के लिए 121 साल से इंतजार कर रहा था उसे खत्म किया नीरज चोपड़ा के जेवलिन ने। जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत पूरे देश के चहेते बन चुके नीरज चोपड़ा के तमाम पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें वह प्रोग्राम के प्रजेंटर को हिंदी में बोलने की सलाह देते दिखे।
-
नीरज चोपड़ा का यह वीडियो साल 2019 का है। मौका था इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर अवार्ड समारोह का। प्रोग्राम की एंकरिंग कर रहे थे मशहूर कमेंटेटर जतिन सप्रू।
-
इस प्रोग्राम में जतिन सप्रू नीरज चोपड़ा के पास पहुंचते हैं और उनसे अंग्रेजी में पूछते हैं कि आपने जेवलिन कब और कैसे शुरू की थी।
-
जतिन सप्रू के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने उनसे कहा कि हिंदी में पूछ लो भाई। नीरज की बात सुनते ही जतिन हिंदी भाषा पर आ गए और वही सवाल उनसे हिंदी में पूछा। (यह भी पढ़ें: 23 साल के नीरज चोपड़ा मां-बाप की मर्जी से ही करेंगे ब्याह, जानिए शादी को लेकर क्या है प्लान )
-
जतिन सप्रू और नीरज चोपड़ा का यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में जमकर वायरल है। लोग वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं कि लड़के में एटिट्यूड तो बहुत पहले से था।
-
बता दें कि नीरज हरियाणा में पानीपत के रहने वाले हैं। वह मोटापा कम करने के लिए 13 साल की उम्र से ही मेहनत करने लगे थे। स्टेडियम जाते और दौड़ लगाते। स्टेडियम में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को जेवलिन थ्रो करते देखा और फिर देखते देखते वह उस खेल के ही हो गए। (यह भी पढ़ें: ‘शाहरुख या धोनी, किसे करते हैं फॉलो?’, जब नीरज चोपड़ा से पूछा ऐसा सवाल तो मिला ये जवाब )
-
Photos: Social media
