-
Neeraj Chopra Marriage Plans: नीरज चोपड़ा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करके खूब शोहरत कमाई है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। इंटरनेट पर भी नीरज चोपड़ा की जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर की जा रही हैं। नीरज चोपड़ा अभी अविवाहित हैं। आइए जानें शादी को लेकर क्या है उनका प्लान:
-
24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज चोपड़ा 23 साल के हैं। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर रहे कपिल देव से अपनी कई निजी बातें शेयर कीं।
-
कपिल देव ने नीरज से ये भी पूछ लिया कि वह शादी कब करेंगे। कपिल के इस सवाल पर नीरज शरमा गए। शर्माते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल तो अभी खेल पर ही फोकस है।
-
नीरज के जवाब पर कपिल देव ने उन्हें बताया कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि आप दो बार और गोल्ड मेडल लेकर आएं। मतलब कि उनका 7-8 साल आपकी शादी करने का कोई इरादा नहीं है, क्या यह आपको मंजूर है?
-
नीरज चोपड़ा ने कहा कि जो भी हो देखा जाएगा। अभी पूरा फोकस अपने गेम पर रखना है। सादी ब्याह जब होनी है हो जाएगी। (यह भी पढ़ें: ‘भाई हिंदी में पूछ ले..’, जब अंग्रेजी में सवाल पूछ रहे एंकर की नीरज चोपड़ा ने बदलवा दी भाषा )
-
लव या अरेंज मैरिज पर करने के सवाल पर नीरज ने कहा कि घरवाले अपनी मर्जी से शादी करना चाहे तो भी कोई दिक्कत नहीं है और अगर मुझे लव मैरिज करनी होगी तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
-
नीरज चोपड़ा का कहना है कि अगर उनको कोई लड़की पसंद आई तो वह अपने घरवालों से बात करेंगे और शादी रचाएंगे। फिलहाल वह अपने खेल पर ही अपना ध्यान लगाए रखना चाहते हैं। (यह भी पढ़ें: ‘शाहरुख या धोनी, किसे करते हैं फॉलो?’, जब नीरज चोपड़ा से पूछा ऐसा सवाल तो मिला ये जवाब )
-
Photos: Social media
