-
साल 2022 मीडिया इंडस्ट्री के लिए भी काफी उथल पुथल रहा। बात टीवी पत्रकारिता की करें तो इस साल कई टीवी एंकर्स चर्चा में रहे। चर्चा में रहने वालों में एनडीटीवी (NDTV) के पूर्व प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार (Ravish Kumar) से आज तक (AAJ TAK) के सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) तक का नाम शामिल है। आइए डालते हैं एक नजर:
-
Ravish Kumar: इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले टीवी न्यूज एंकर्स में रवीश कुमार का नाम सबसे पहले आता है। इस साल रवीश कुमार दो कारणों से काफी चर्चा में रहे। पहला तो ये कि उन पर बनी फिल्म ‘व्हाइल वी वाच्ड’ इस साल रिलीज हुई। फिल्म को विदेशों में रिलीज किया गया है। (Photo: Ravish Kumar इacebook)
-
रवीश की चर्चा का दूसरा कारण बना उनका एनडीटीवी से विदा होना। रवीश कुमार 27 सालों से एनडीटीवी के साथ जुड़े थे। इस साल 30 नवंबर को उन्होंने एनडीटीवी को अलविदा कह दिया। (Photo: Ravish Kumar Facebook)
-
Sudhir Chaudhary: सुधीर चौधरी सालों तक जी न्यूज के साथ जुड़े रहे। जी न्यूज पर उनका प्रोग्राम डीएनए काफी पॉपुलर भी था। लेकिन इस साल उन्होंने जी न्यूज छोड़ आज तक न्यूज चैनल का दामन थाम लिया। सुधीर चौधरी के जी न्यूज छोड़ने और आज तक ज्वाइन करने, दोनों, की ही खबरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहीं। (Photo: Sudhir Chaudhary Facebook)
-
Rohit Ranjan: जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन भी इस साल काफी चर्चा में रहे। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को उदयपुर में हुई साम्प्रदायिक घटना से जोड़ दिया था। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से उनपर एफआईआर दर्ज करवाई गई। (Photo: Rohit Ranjan Facebook)
-
राहुल गांधी पर टिप्पणी कर इस साल टाइम्स नाउ नवभारत की नाविका कुमार भी चर्चा में रही थीं। उन्हें लाइव शो में अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। (Photo: Navika Kumar Facebook)
-
Aman Chopra: न्यूज 18 हिंदी के एंकर अमन चोपड़ा भी इस साल विवादों में रहे। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने एक शो में कथित तौर पर दावा किया था कि दिल्ली जहांगीरपुरी केस का बदला लेने के लिए राजस्थान के अलवर में सदियों पुराने धार्मिक स्थल को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। (Photo: Aman Chopra Facebook)
-
Lisa Laflammes: बात भारत के बाहर की करें तो इस साल कनाडा की फेमस टीवी न्यूज एंकर लिसा लाफ्लेम्स भी काफी चर्चा में रहीं। दरअसल इस साल अगस्त महीने में एक दिन वह चैनल पर अपने बालों को कलर किये बिना आ गईं। सफेद बालों में ही उन्होंने न्यूज पढ़ी। इसके बाद चैनल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। लिसा को नौकरी से निकालने के बाद दुनिया भर की मीडिया में इसबात की चर्चा हुई। (Photo: Screen Grab)
