-

Nawazuddin Siddiqui: 19 मई को अपने 46वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले नवाजुद्दीन की निजी जिंदगी चर्चा में आ गई। दरअसल नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। नवाज की पत्नी आलिया का नाम पहले अंजली था। अंजली हिंदू ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती थीं। नवाज से निकाह के बाद अंजली ने अपना नाम पहले आलिया कर लिया था। आइए डालते हैं नवाज की लव लाइफ पर एक नजर:
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी से पहले वह अंजली के साथ अफेयर में थे। बकौल नवाज अंजली काफी गुस्सैल थीं। गुस्से में वह अकसर नवाज को छोड़ अपने दोस्त के यहां चली जाया करतीं। एक बार वह काफी दिनों के लिए अपने दोस्त के पास चली गईं तो नवाज ने उनसे रिलेशनशिप खत्म कर लिया।
-
जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी से अंजली दूर चल रही थीं उसी दौरान उनकी मां ने उनके लिए शीबा नाम की लड़की से निकाह तय कर दिया। शीबा से निकाह के बाद नवाज की जिंदगी अच्छी चल रही थी। लेकिन नवाज के मुताबिक इस रिश्ते में शीबा का भाई विलेन का काम कर रहा था। उसके हस्तक्षेप से बात इतनी बिगड़ी की नवाज औऱ शीबा का तलाक हो गया।
-
शीबा से तलाक के बाद नवाज की जिंदगी में अंजली दोबारा से लौटीं। दोनों मुंबई में लिव इन में रहने लगे। और कुछ दिन साथ रहने के बाद दोनों ने निकाह का मन बना लिया।
-
निकाह के लिए अंजली ने अपना नाम बदलकर जैनब रखने का तय किया। हालांकि 3 साल बाद उन्होंने अपना नाम आलिया कर लिया।
-
आलिया और नवाज का रिश्ता चल रहा था तब अचानक इस तरह की बातें सामने आईं कि नवाज अपनी पत्नी की जासूसी करवाते हैं। बात वहीं से ऐसी बिगड़ी की 18 मई को आलिया ने नवाज को तलाक का लीगल नोटिस थमा दिया। (All Photos: Social Media & Youtube)