-
जब शाही शान-शौकत और परंपरा एक साथ मिलती है, तो जो लुक उभरता है उसे नवाबी स्टाइल कहा जाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
मेहंदी के डिजाइन्स में भी अब यह ट्रेंड काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर शादी-ब्याह, पार्टी और त्योहारी मौकों पर। (Photo Source: Pinterest)
-
मेहंदी के डिजाइन सिर्फ हाथों को सजाने के लिए नहीं होते, बल्कि ये एक कला और परंपरा का भी हिस्सा होते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
खासकर जब बात आती है नवाबी स्टाइल की मेहंदी की, तो यह पैटर्न्स न केवल परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि इनमें रॉयल्टी का भी अहसास होता है। (Photo Source: Pinterest)
-
नवाब मेहंदी डिजाइन्स में जहां एक ओर मुगलकालीन कला की झलक दिखती है, वहीं दूसरी ओर ये डिजाइन्स हर तरह की मॉडर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ बेहद रॉयल लुक देती हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
नवाबी मेहंदी डिजाइन में आमतौर पर डिटेल्ड और कॉम्प्लेक्स पैटर्न्स होते हैं, जो हाथों और पैरों पर एक शाही लुक देते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
नवाबी मेहंदी डिजाइन में ज्यादातर मोटिफ्स, मांडला, जालदार पैटर्न, मीनार, फूल-पत्तियां और मुगलकालीन आर्किटेक्चर से प्रेरित डिटेलिंग शामिल होती है। (Photo Source: Pinterest)
-
शाही अंदाज में रची हुई मेहंदी, शादी, पार्टी या किसी खास फंक्शन में एक अलग ही आकर्षण जोड़ देती है। (Photo Source: Pinterest)
-
ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में आकर्षक होते हैं बल्कि हाथों को एक अलग ही रॉयल चार्म भी देते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
ये डिजाइन बेहद डिटेलिंग के साथ बनाई जाती है, जिसमें उंगलियों और हथेली पर बारीक जाल का काम होता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन) -
नवाबी स्टाइल में फूल-पत्तियों की बेल और मोटे बॉर्डर का कॉम्बिनेशन बहुत पॉपुलर है। इसे आप एथनिक ड्रेस के साथ ट्राय कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप सिंपल और रॉयल लुक चाहती हैं, तो आधे हाथ में बनी जालदार या फ्लोरल डिजाइन ट्राय करें। यह पार्टी या हल्दी-महंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। (Photo Source: Pinterest)
-
नवाबी मेहंदी डिजाइन्स के साथ आप शरारा, गरारा, अनारकली सूट, पटियाला ड्रेस या लॉन्ग कुर्ता पहन सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
रंगों में गहरा मरून, रॉयल ब्लू, बॉटल ग्रीन या गोल्डन टोन की ड्रेस का चुनाव रॉयल लुक को और निखारेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप किसी खास मौके पर ट्रेडिशन और रॉयल्टी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो नवाबी मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: घर पर आप आसानी से लगा लेंगे ये आसान ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन) -
नवाबी मेहंदी डिजाइन शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट होते हैं। खासकर, अगर आप किसी पारंपरिक शाही समारोह या हैवी फंक्शन में जा रहे हैं, तो ये डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
नवाबी मेहंदी डिजाइन की विविधता इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है। अगर आप शाही अंदाज चाहती हैं तो आप मोर के पंख, फूलों की बेल, रॉयल बर्ड्स, और जटिल जाल पैटर्न्स का चुनाव कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इसके अलावा, बड़े-बड़े डिजाइनों के साथ छोटे डिजाइनों का भी प्रयोग किया जाता है, जिससे मेहंदी की लुक और भी रॉयल लगती है। (Photo Source: Pinterest)
-
यह डिजाइन हर प्रकार के कपड़ों के साथ सूट करते हैं। इन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं, खासकर शाही और पारंपरिक आयोजनों के लिए। (Photo Source: Pinterest)
-
इन डिजाइनों से न सिर्फ आपके हाथों की शोभा बढ़ेगी, बल्कि आप हर पार्टी या फंक्शन में सबसे अलग और शाही नजर आएंगी। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक)