
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट navya.naveli.nanda पर आर्यन की नींद लेते हुए तस्वीर पोस्ट की गई है। लंदन के एक ही स्कूल में पढ़ने वाले नव्या और आर्यन की पहले भी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। इस अकाउंट से नव्या की कई और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। (Photo Source: Instagram) -
अपनी दोस्तों के साथ सेल्फी क्लिक करतीं नव्या।(Photo Source: Instagram)
-
अपने दोस्तों और आर्यन के साथ नव्या।(Photo Source: Instagram)
-
अपने दोस्तों और आर्यन के साथ नव्या।(Photo Source: Instagram)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन के हैरी के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इसके बाद कुछ फिल्मी वेबसाइट कयास लगा रही हैं कि हैरी नव्या का बॉयफ्रेंड है। अगली स्लाइड्स में देखिए हैरी के साथ नव्या की तस्वीरें…(Photo Source: Instagram) 
हैरी और उसके छोटे भाई के साथ नव्या ने ग्रेजुएशन-डे के बाद डिनर किया। (Photo Source: Instagram) -
एक और फोटो में सामने आया कि डिनर पार्टी में शाहरुख के बेटे आर्यन भी मौजूद थे। (Photo Source: Instagram)
-
हैरी और अन्य दोस्तों के साथ नव्या। (Photo Source: Facebook)
-
हैरी ने अपने फेसबुक पोस्ट प्रोफाइल फोटो भी नव्या के साथ लगा रखी है। (Photo Source: Facebook)
-
ग्रेजुएशन-डे के दिन नव्या मां और शाहरुख खान के साथ ग्रुप में तस्वीर में हैरी नजर आए। (Photo Source: Instagram)
-
शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी नव्या ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है।(Photo Source: Instagram)
-
अपने पिता निखिल नंदा के साथ नव्या। (Photo Source: Instagram)

हैरी के साथ नव्या की एक और तस्वीर। (Photo Source: Instagram) -
ग्रेजुएशन-डे पर हैरी के साथ नव्या नंदा।(Photo Source: Instagram)