-
हमारे देश में नवरात्रि को लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। बुधवार को शुरू हुआ नवरात्री का त्योहार 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 19 को दशहरे का सेलिब्रेशन होगा। देश में जहां कई लोग नवरात्रों को व्रत और आराधना के जरिए मना रहे हैं तो वहीं दूसरी कई बड़े पांडालों में लोग इन खास दिनों में गरबा- डांडिया करके ग्लैमरस अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में दुर्गा मां की बड़ी-बड़ी मूर्तियों के पांडाल लगाए जाते हैं तो गुजरात और राजस्थान में डांडिया-गरबा की खास रौनक नजर आती है। 9 दिन तक सभी अपने-अपने तरीके नवरात्री को मनाते हैं। बॉलीवुड के लोग भी कई फिल्मों में गरबा-डांडिया करते नजर आए हैं। यहां हम आपको बी-टाउन की उन खास जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गरबा- डांडिया के लिए काफी मशहूर हैं। इन्हीं सेलेब्स के गाने अक्सर डांडिया के दौरान बजाए भी जाते हैं, जिन पर आप गरबा करते हैं। (All Photos- youtube screengrab)
-
रणवीर सिंह और दीपिका की लवस्टोरी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। ये जोड़ी जैसी ऑनस्क्रीन हिट है ठीक वैसे ही रियल लाइफ में भी परफेक्ट है। गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म का गाना लहू मुह लग गया गाने में दोनों ने गरबा में भी कमाल का डांस दिखाया था। दोनों होली-होली खेलते हुए न जाने कब गरबा डांस करने लगते हैं और एक दूसरे के प्रति अट्रैक्ट होते दिखते हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री और लुक्स भी काफी अट्रैक्टिव दिखे थे।
कहो न प्यार है फेम अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ऑनस्क्रीन पर अपने गरबा डांस के लिए काफी फेमस हैं। दोनों की फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे बॉक्सऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन फिल्म का गाना ओ री गोरी काफी हिट रहा। इस गाने में ऋतिक-अमीषा ने ट्रेडिशनल आउटफिट में डांडिया डांस किया जो हर किसी को नाचने और प्यार की फीलिंग्स को बयां करने पर मजबूर कर देगा। -
बॉलीवुड के न्यूकमर एक्टर आयुश शर्मा और वरीना हुसैन भी फेमस जोड़ियों में शुमार हो चुके हैं। वहीं बात अगर गरबा की करें तो वहां भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। हाल में रिलीज हुए फिल्म लवयात्री में दोनों ने ढोलिंदा पर कमाल का गरबा डांस किया है। फिल्म का बैकग्राउंड ही गुजरात बेस्ड है। इस गाने में दोनों की गजब की लव केमिस्ट्री नजर आई। दोनों के डांस को देख हर कोई अपने प्यार का इजहार कर सकता है। दोनों ने गरबा डांस में ऑडिंयस का दिल जीता है। इन दिनों दोनों की फिल्म का गाने पर खूब गरबा-डांडिया किया जा रहा है।
राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग के जरिए बी-टाउन में अलग पहचान बनाई है। हर तरह की भूमिका में वह अपना बेस्ट देते आ रहे हैं। वहीं बात अगर गरबा परफोर्मेंस की करें तो वहां भी उन्होंने अपने नाम की छोड़ी है। फिल्म काय पो छे के शुभारंभ गाने में राजकुमार राव ने अपनी फिल्म की को-स्टार अमृता पुरी के साथ बेहतरीन गरबा डांस के मूव्स दिखाई थे। दोनों के मूव्स को देख हर कोई उन्हें परफेक्ट गुजराती कपल कहेगा। दोनों का ढोल बीट्स पर कमाल का गरबा डांस परफोर्मेंस है। इस डांस में लास्ट अंतरे में दोनों एक दूसरे के साथ इमोशनल हो जाते हैं और लव फीलींग्स को एक्सप्रेस करते हैं। जो भी इनके डांस को देखेगा वह गरबा में उतना ही एनर्जेटिक दिखाई देगा जितने वे दोनों दिखाई दिए। -
जैकी भगनानी और कृतिका कर्मा भी फेमस गरबा कपल हैं। दोनों की गरबा केमिस्ट्री फिल्म मित्रों के गाने कमरिया में भी देखने को मिलती है, जो कि इन दिनों लोगों के बीच छा गया।
रईस फिल्म के गाने उड़ी-उड़ी जाय पर शाहरुख खान और माहिरा ने डांस करके गबरा-डांडिया कपल्स में अपनी जहग बनाई है। दुर्गा फेस्टिव सीजन में उनका गाना भी इन दिनों खूब सुनने को मिल रहा है, जिस पर आम कपल्स भी शाहरुख- माहिरा की तरह केमिस्ट्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शाहरुख के डांडिया को देख उनके गुजराती फैंस भी काफी बढ़ गए हैं। किंग ऑफ रोमांस इस गाने में भी माहिरा के साथ रोमांस का तड़का लगाते नजर आते हैं। उनकी जोड़ी भी गरबा में काफी फेमस हो चुकी है।