-
इन दिनों रामायण (Ramayan) औऱ महाभारत (Mahabharat) जैसे टीवी सीरियल्स की चर्चा जोरों पर है। दूरदर्शन पर ये दोनों ही सीरियल दोबारा प्रसारित हो रहे हैं औऱ लोगों द्वारा खूब पसंद भी किए जा रहे हैं। इन सबके बीच जी टीवी के मशहूर शो कुसुम में लीड रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस नौशान अली सरदार ने ये बयान दिया है कि उन्हें मुसलमान होने के कारण हिंदू देवी का रोल देने से मना कर दिया गया था। (Photos: Nausheen Ali Sardar Instagram)
-
नौशीन अली सरदार टीवी की दुनिया का मशहूर नाम हैं। वह उन चंद भारतीय कलाकारों में से हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सीरियल में भी काम किया है।
-
नौशीन ने आईबी टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि उन्हें कई दफा ऑडिशन मे सेलेक्ट कर लिया जाता लेकिन जब उन्हें पता चलता कि मैं मुस्लिम हूं तो वो रोल देने से इनकार कर देते।
-
नौशीन का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर्स मुझसे साफ कहते कि ये किरदार हिंदू आस्था से जुड़ा है औऱ तुम मुसलमान हो, इसलिए तुम्हें ये रोल नहीं दे सकते।
बकौल नौशीन उनके साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुआ है। नौशीन के अनुसार टीवी इंडस्ट्री काफी भेदभाव करती है। -
नौशीन का मानना है कि टीवी की तुलना में बॉलीवुड काफी उदार है। तभी वहां खान एक्टर्स का दबदबा है।
-
नौशीन ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इस तरह की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अब तो मुंबई में फ्लैट भी मुसलमानों को आसानी से नहीं मिलते।
