-
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे नामी सितारे हैं जिन्हें रातोंरात सफलता हासिल हो गई। वहीं कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए सालों एड़ियां घिसनी पड़ीं। टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के कई कलाकरों के साथ भी ऐसा ही रहा है। इन्हीं में से एक नाम है एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का। (All Photos: Youtube & Social Media)
-
घनश्याम नायक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई।
-
एक वक्त ऐसा था जब घनश्याम नायक 24 घंटे काम करते थे तब जाकर उन्हें 3 रुपए बतौर मेहनताना मिलता था।
-
आलम ये था कि वह लोगों से पैसे उधार लेकर बच्चों की फीस और घर का किराया दिया करते थे।
-
उन बुरे दिनों में भी घनश्याम नायक ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने ठान रखा था कि कुछ भी हो जाए एक्टिंग की दुनिया को नहीं छोड़ेंगे। सालों साल वह यूं ही छोटे-मोटे किरदार निभाते रहे।
-
76 साल के घनश्याम अब तक 350 से ज्यादा सीरियल्स और करीब 30 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
-
साल 2008 में जब वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े तब उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी सुधरती गई। वो कलाकार जो कभी 3 रुपये के लिए दिन भर खटता था आज उसके पास मुंबई जैसे महानागर में खुद के दो फ्लैट्स हैं। घनश्याम नायक आज अच्छी खासी लाइफस्टाइल जीते हैं।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के किरदार में उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। घनश्याम नायक इस शो के उन चंद कलाकारों में शामिल हैं जो इसके पहले एपिसोड से आज तक टिके हुए हैं।