-
देखा जाए तो श्रीदेवी, हेमा मालिनी, श्रुति हासन, रेखा, कृति सेनन जैसी तमाम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करिअर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की, लेकिन फेम उन्हें बी-टाउन से मिला। अब एक और मलयालम एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री नताशा सूरी के बारे में। नताशा अब बी-टाउन में एंट्री करने वाली है। वह बॉलीवुड फिल्म 'आदत' से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के निर्माता गायक मीका सिंह हैं। फिल्म में उनके अलावा विवान भटेना, पूजा गुप्ता और बिपाशा बसु और उनके पति व अभिनेता करन सिंह ग्रोवर भी हैं। (All Photos- Natasha Suri Instagram)
हाल ही में नताशा ने एक बयान में कहा, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। यह एक रहस्यमयी फिल्म है, फिल्म की कहानी दिलचस्प है और यह दर्शकों की नजरों को फिल्म से दूर नहीं होने देगी। -
फिल्म में नताशा का किरदार काफी रहस्यमयी है। फिल्म की पटकथा विक्रम भट्ट ने लिखी है। इसके निर्देशक भूषण पटेल हैं। 'आदत' की शूटिंग लंदन में होगी।
-
नताशा को अंतिम बार अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में देखा गया था।
-
नताशा फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
-
नताशा का नाम IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के साथ भी जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 साल के ड्वेन एक्ट्रेस नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं। दोनों को हाल ही में एक कॉफी शॉप में देखा गया था। नताशा सूरी ने खुद ब्रावो के साथ तस्वीर शेयर की थी।
-
नताशा अपने करीबी ब्रावो को चियर करने आईपीएल मैच देखने भी पहुंची थी।
-
कपिल शर्मा के साथ नताशा सूरी।