-
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के उन कलाकारोंं में से एक हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लगभग हर किसी को अपना मुरीद बनाया। नसीरुद्दीन शाह के बारे में कहा जाता है कि वह अपने आप में एक्टिंग के स्कूल हैं। उनके साथी कलाकार उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखते हैं। हालांकि नसीरुद्दीन शाह ने वो दिन भी देखे हैं जब एक एक्ट्रेस ने उन्हें गंदा बताते हुए साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
-
नसीरुद्दीन शाह ने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। थियेटर और टीवी से भी उनका जुड़ाव रहा है।
-
नसीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट हुए और फिल्मों में काम करने की इच्छा के साथ एफटीआईआई, पुणे पहुंचे और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।
-
एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि एफटीआईआई में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट शबाना आजमी को कास्ट किया जाना था।
-
हालांकि शबाना आजमी ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया। शबाना को नसीर की शक्ल गंदी लगी थी। उन्होंने कहा था कि मैं इतना गंदा दिखने वाले एक्टर के साथ काम नहीं कर सकती। इस फिल्म में ओम पुरी को भी साइन किया गया था।
-
शबाना ने भले उस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने से इनकार दिया लेकिन आगे चलकर दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर खूब चली।
-
नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने कई शानदार फिल्मों में साथ में काम किया। दोनों के साथ की फिल्मों को की अवार्ड्स भी मिले।
-
आज नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
-
Photos: Social Media