-
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर हैं। अपने शानदार करियर में नसीर ने कई जबरदस्त फिल्में की हैं। कुछ फिल्मों में उनके काम को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। ऐसी एक फिल्म थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह को अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने पड़े थे। उस फिल्म के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।
-
पूरा मामला साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म द डर्टी पिक्चर का है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ विद्या बालन मुख्य भूमिका में थीं।
-
तब नसीरुद्दीन शाह 60 साल के थे और विद्या 31 की। दोनों के बीच फिल्म में कई बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।
-
अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर संग इंटीमेट सीन शूट करने को लेकर विद्या ने कहा था कि नसीरुद्दीन शाह ने अजीब जैसा कुछ फील ही नहीं होने दिया।
-
बकौल विद्या बालन बोल्ड सीन फिल्माते समय उनसे ऐसी बातें बोलते थें कि उनके अंदर की सारी घबराहट गायब हो जाती थी। हंसी मजाक कर नसीर विद्या को कंफर्टेबल फील कराते थे ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो।
-
जब ये फिल्म रिलीज हुई तो चारों ओऱ विद्या और नसीर के बोल्ड सीन्स की खूब चर्चा हुई। कुछ लोगों ने नसीर को ट्रोल किया था तो कुछ ने विद्या को निशाने पर लिया था।
-
बता दें कि विद्या बालन और नसीर और बी कई फिल्मों में रोमांटिक सीन दे चुके हैं।