-
Naresh Agarwal BJP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी चालू हो चुका है। कई नेता एक दल छोड़ दूसरे दल का हाथ थाम चुके हैं तो कई सही समय का इंतजार कर रहे हैं। दल बदलना राजनीति में नया नहीं है लेकिन कुछ नेता इतनी पार्टियां बदल चुके हैं कि उनकी चर्चा होना लाजमी है। ऐसा ही एक नाम है नरेश अग्रवाल का। अग्रवाल यूपी के चारों प्रमुख दलों में रह चुके हैं।
-
नरेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के चर्चित वैश्य नेता हैं। वह कई बार यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। नरेश अग्रवाल लखनऊ के पास हरदोई विधानसभा से 7 बार विधायक रहे। दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे। इस दौरान वह कई पार्टियों में रहे। (यह भी पढ़ें – मुलायम से योगी तक, पिछले 30 सालों में ये 7 नेता बने यूपी के सीएम, जानिए कौन कितना एजुकेटेड)
-
नरेश अग्रवाल ने अपनी राजनीति कांग्रेस पार्टी के साथ शुरू की थी। 1997 तक वह कांग्रेस के साथ ही रहे। (यह भी पढ़ें – मोदी और शाह 40 साल से हैं साथ, जानिए कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात)
-
1997 में नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस से अलग होकर अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बनाई और तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार में शामिल होकर मंत्री भी बने। (यह भी पढ़ें: बाहुबलियों में होती है गिनती, जानिए यूपी के इन 8 चर्चित नामों की संपत्ति)
-
2001 के बाद नरेश अग्रवाल सपा में शामिल हो गए। मुलायम के मुख्यमंत्री रहते हुए मंत्री भी बने। फिर 2008 में सपा छोड़ मायावती के साथ चले गए। (यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप उन्हीं से रचाई है शादी, चर्चित राजघराने की बहू हैं BJP की अमीता सिंह)
-
2008 से 2012 तक वह बीएसपी में रहे। बसपा से ही 2010 से 2012 तक वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे। 2012 में एक बार फिर वह सपा में शामिल हो गए। (यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से राजा भैया तक: क्या करती हैं यूपी के इन नेताओं की पत्नियां? कोई डॉक्टर तो कोई ठेकेदार)
-
2012 से 2018 तक वह सपा के राज्यसभा सांसद रहे। 2018 में राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज नरेश अग्रवाल ने पार्टी छोड़ दी। (यह भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वालीं पूजा ने खत्म कर दिया था अतीक का करियर)
-
सपा छोड़ने के बाद वह बीजेपी में चले गए। फिलहाल वह इसी दल में हैं। (यह भी पढ़ें: धनंजय – अभय सिंह से बृजेश – मुख्तार अंसारी तक, आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता)
-
Photos: PTI and Social Media