-
अब तक पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राखी सावंत और मल्लिका शेहरावत जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी दिवानगी जता चुकी हैं। लेकिन हाल ही में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनसे अपना नाता बताया है। जानिए कौन हैं यह एक्ट्रेस और क्या है इनकी पहचान।
-
दिलचस्प ये है कि इस एक्ट्रेस का सरनेम भी मोदी है और ये गुजरात से ताल्लुख रखती हैं। ये हैं गुजरात की जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस अवनी मोदी।
-
हाल ही में पीएम मोदी ने अपना 67 वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर अवनी मोदी ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
-
फिलहाल मोदी का जन्मदिन तो सुर्खियों से गायब हो गया है, लेकिन उनसे जुड़ी ये कहानी काफी ट्रेंड कर रही है। दरअसल, गुजरात की इस एक्ट्रेस ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी की बेटी बताया है।
-
बता दें कि अवनी मोदी साउथ फिल्मों की जानी-मानी स्टार हैं। हाल ही बेंगलुरू में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए गई अवनी मोदी से कुछ पत्रकारों ने सवाल किया था कि उनका पीएम मोदी से कोई रिश्ता है?
-
इस सवाल का जवाब अवनी से सुनकर हर कोई हौरान रह गया।
-
पत्रकार के इस सवाल के जवाब में अवनी ने कहा कि वे पीएम की रिश्तेदार तो नहीं, लेकिन मोदी से उनका गहरा नाता है। अवनी ने कहा मैं पीएम नरेंद्र मोदी की बेटी हूं।
-
ध्यान रहे आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं अकेली नहीं, बल्कि गुजरात में जितनी भी लड़कियां हैं, वो सभी नरेंद्र मोदी की बेटी के समान हैं।
-
मालूम हो कि अवनी मोदी ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैंलेंडर गर्ल्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
-
गौरतलब है कि इन दिनों अवनी मोदी बीएमएसी की गलती की वजह से मुसीबत में भी घिरी हुई हैं। दरअसल, बीएमएसी के एक विज्ञापन में गलती से उनका मोबाइल नंबर छप गया था। बस उसके बाद तो उन्हें इतने फोन और मैसेज आए कि वह परेशान हो गईं।