-
Narendra Modi Amit Shah: नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज की भारतीय राजनीति के दो सबसे बड़े और चर्चित चेहरे हैं। एक देश के प्रधानमंत्री हैं तो दूसरे केंद्रीय गृहमंत्री। दोनों ना सिर्फ एक दूसरे के सहयोगी हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं। इस जोड़ी को गुरु-चेला, दोस्त-राजदार-भरोसेमंद सिपहसालार की तरह भी देखा जा सकता है। दोनों पिछले करीब 40 साल से एक दूसरे के साथ हैं। आइए जानें कब, कैसे और कहां हुई थी दोनों की पहली मुलाकात।
-
नरेंद्र मोदी उम्र में अमित शाह से करीब 14 साल बड़े हैं। नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ तो वहीं अमित शाह का जन्म मुंबई (तब बॉम्बे) में एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था।
-
करीब डेढ़ दशक के अंतराल पर अलग-अलग राज्य में पैदा होने वाले असमान आर्थिक पृष्ठभूमि के इन दो लोगों को एक साथ लाने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जाता है।
-
पत्रकार अनिल राय ने अपनी किताब शैडो पॉलिटिक्स में लिखा है कि मोदी अमित शाह से पहली बार 1982 में संघ की शाखा में मिले।
-
उस वक्त अमित शाह सिर्फ 17 साल के थे और आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में थे और नरेंद्र मोदी संघ के प्रचारक के रूप में काम कर रहे थे।
-
1982 में हुई मोदी शाह की वो मुलाकात दोनों के दोस्ती की शुरुआत थी। हर बीतते साल के साथ दोनों की दोस्ती भी गाढ़ी होती गई।
-
नरेंद्र मोदी जब अपने जीवन का पहला चुनाव लड़े तब अमित शाह ही उनके चुनाव प्रभारी रहे। साल 2002, 2007 और 2012 में हुए चुनावों में अमित शाह नरेंद्र मोदी के राइट हैंड की तरह रहे।
-
साल 2012 में जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव जीता तो उन्होंने अमित शाह को मंत्री बनाने के साथ 17 मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा था।
-
2014 में पीएम बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार अमित शाह ही रहे। अब तक हैं।
-
दोनों की जोड़ी मौजूदा भारतीय राजनीति की सबसे चर्चित, ताकतवर और सफल जोड़ी है।
-
Photos: PTI, Indian Express and Social Media