-
देश के कुछ बीजेपी शाषित राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की बात हो रही है। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस कानून का मसौदा भी तैयार कर लिया है। बीजेपी के कुछ नेता पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करवाने की चर्चा कर रहे हैं। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विवाद के बीच आइए जानें RSS से जुड़े रहे कुछ बड़े बीजेपी नेताओं की कितनी संतान हैं।
-
नागपुर से चुनकर संसद पहुंचने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के तीन बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: गजेंद्र चौहान से संजय दत्त तक: मुसलमान हैं इन एक्टर्स की पत्नी, जानिए किसके हैं कितने बच्चे )
-
गुजरात के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत केशुभाई पटेल की 5 बेटियां और एक 1 बेटे हैं। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम फैमिली में किसके कितने बच्चे )
-
गुजरात के मौजूदा सीएम विजय रुपानी तीन बच्चों के पिता हैं। (यह भी पढ़ें: कोई निसंतान तो किसी की 5 औलाद, जानिए किस मुख्यमंत्री के हैं कितने बच्चे )
-
बीजेपी के दिंवगत नेता गोपीनाथ मुंडे केंद्र में मंत्री रहे थे। वह सालों तक संघ से जुड़े रहने के बाद बीजेपी संगठन में शामिल हुए थे। उनके तीन बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, इन 5 मुस्लिम एक्टर्स ने पैदा की सिर्फ दो ही संतान )
यूपी के सीएम रह चुके बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी तीन बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव से योगी आदित्यनाथ तक, इन राजनेताओं में किसी के 9 तो किसी के हैं 7 भाई-बहन ) -
नरेंद्र मोदी सरकार में मिनिस्टर ऑफ ट्राइबल अफेयेर्स रह चुके जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर के 4 बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: इन 5 एक्ट्रेसेज ने अपने लिए चुना था मुस्लिम पति, तलाक के बाद शादी से ही कर ली तौबा )
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बीजेपी में RSS के बड़े चेहरे हैं। उनकी तीन संतान हैं। (यह भी पढ़ें: ओवैसी से आजम खान तक, देश के इन 6 बड़े मुस्लिम नेताओं की सिर्फ 1 या 2 ही संतान )
