-
ओबामा पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट भारत आमंत्रित किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जब भारत पहुंचे तो मोदी उनसे गले मिलने से लेकर चाय पर चर्चा करते नजर आए। दोनों लीडर्स भले ही कम वक्त के लिए साथ रहे लेकिन उनके बीच की गर्मजोशी खबरों का हिस्सा बनी। बाद में भी मोदी और ओबामा कई मौकों पर एक दूसरे से मिले। (Source: PIB)
-
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद को शपथग्रहण के बाद गले लगाते पीएम नरेंद्र मोदी। इस मौके पर राज्य के गर्वनर एन एन वोहरा भी मौजूद थे। कई मुद्दों पर अलग राजनीतिक विचारधारा वाली पार्टियों बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन वाली सरकार बनी। (Source: PIB)
वेबमिंस्टर लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी। ब्रिटिश संसद में यह किसी भारतीय नेता की पहली स्पीच थी। उनके भाषण के बाद सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। (Source: PIB) -
लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन। 2006 के बाद पहली बार यह किसी भारतीय पीएम की ब्रिटिश यात्रा थी। (Source: PTI)
-
ब्रिटेन दौरे में पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ दि्वतीय से भी मुलाकात की। दोनों लंच पर मिले। मुलाकात को ब्रिटेन और भारत के बीच मजबूत होते रिश्तों के तौर पर देखा गया। (Source: AP)
-
-
जुलाई (2015) में रूस के उफा में पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी। इस मुलाकात पर तय की गई एनएसए लेवल की बैठक भले ही न हो पाई लेकिन दोनों देश इस बात पर रजामंद हुए कि बातचीत के जरिए शांति बहाल होनी चाहिए। (Source: PIB)
-
राष्ट्रपति भवन में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल का स्वागत करते पीएम। मार्केल और मोदी इस साल दो बार मिले। एक बार, जब पीएम अप्रैल में जर्मनी गए थे। दूसरी बार अक्टूबर में, जब मार्केल भारत आईं। (Source: Express photo by Praveen Jain)
-
पीएम नरेंद्र मोदी जब यूएई गए तो आतंकवाद, व्यापार आदि जैसे मुद्दों पर रिश्तों में गर्माहट आई। मोदी यहां की एक मशहूर मस्जिद भी गए, जहां उन्होंने अरब के शेखों के साथ सेल्फी भी ली। (Source: PIB)
-
इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर मोदी ने राजपथ पर 36 हजार लोगों के साथ योगा सेशन में हिस्सा लिया। (Express Photo By Amit Mehra)
-
मोदी अप्रैल में फ्रांस गए थे। वहां फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से उनकी कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इंडिया और फ्रांस के बीच यहां 17 समझौते हुए। (Source: PIB)
-
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती के मौके पर उन्हें संसद में श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वेटरन बीजेपी लीडर एलके आडवाणी के साथ कुछ यूं नजर आए। साथ में मोतीलाल वोरा। (Source: Express photo by Amit Mehra)
-
एनसीपी चीफ शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से मिलते पीएम नरेंद्र मोदी। (Source: PTI)
-
श्रीलंका दौरे पर जाफना में जरूरतमंद तमिलों को नए घर सौंपते मोदी। गृहयु्द्ध के दौरान इन लोगों से उनके घर छिन गए थे। मोदी ऐसे पहले भारतीय पीएम जबकि कैमरन के बाद दूसरे इंटरनेशनल लीडर थे, जो तमिल बाहुल क्षेत्र जाफना गए थे। (Source: PIB)
-
पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की यह मुलाकात भी खबरों में रही। दोनों के बीच अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश नीति तक पर चर्चा हुई। मोदी ने मनमोहन को चाय पर इन्वाइट किया था। बाद में ट्वीट करके मुलाकात की जानकारी दी थी। (Source: PIB)
पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक के अमेरिकी मुख्यालय में जाने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष थे। यहां टाउनहॉल के दौरान मोदी ने भारत को लेकर अपनी भविष्य की योजनाएं साझा कीं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के उनकी मां के बारे में पूछने पर भावुक भी हो गए।(Source: PTI)
