-

दार-एस-सलाम के स्टेट हाउस में सेरेमोनलिय स्वागत के दौरान 10 जुलाई (रविवार) को तंजानिया दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रमर के रूप में नजर आए जब उन्होंने तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ एक मिनट तक परंपरागत ढोल बजाया। (Ministry of External Affairs/Flickr)
-
तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
तंजानिया के दार-एस-सलाम में स्कूली बच्चों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
दार-ए-सलाम में सेरेमोनियल स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्थानीय छोटी लड़की के हेयर स्टाइल को देखते, जिसने उनका स्वागत किया। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
जोहानसबर्ग में नेल्सन मंडेला फाउंडेशन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हस्ताक्षर युक्त बैट को देखते हुए। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के दूसरे दिन( 9 जुलाई) को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पेंट्रिक में लकड़ी के पैनल वाली एक ट्रेन पर सवार होकर पीटरमारित्जबर्ग गए जहां वर्ष 1893 में युवा गांधी को नस्लवादी भेदभाव के चलते प्रथम श्रेणी से तृतीय श्रेणी के डिब्बे में जाने के आदेश को मानने से इनकार करने पर ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया था। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
पेंट्रिक में लकड़ी के पैनल वाली एक ट्रेन पर सवार होकर पीटरमारित्जबर्ग तक के सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
मोजांबिक के मापुतो स्थित नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री मोदी का सेरेमोनियल स्वागत। इस दौरान नेशनल असेंबली की प्रेसीडेंट वेरोनिका माकामो उन्हें (नरेंद्र मोदी को) डांस स्टेप के बारे में समझाती हुईं। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग के एक स्टेडियम में 11000 सगस्यों वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान मोदी ने दक्षिण अफ्रीका को नेल्सन मंडेला की भूमि और महात्मा गांधी की कर्मभूमि बताया। (Photo-Ministry of External Affairs/Flickr)
-
दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग स्थित कॉन्स्टीट्यूशनल हिल दौरे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Kamal Singh/PTI Photo)
-
‘सोलर ममास’ से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यह अफ्रीका की ग्रामीण महिला सौर इंजीनियरों का एक समूह है, जिसे भारत सरकार के सहयोग वाले कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे सौर लैंप और सौर प्रकाश करने वाली अन्य चीजों का उत्पादन, इस्तेमाल, मरम्मत और रखरखाव अपने गांव में कर सकें। (Kamal Singh/PTI Photo)