-
Nana Patekar Wife Marriage Divorce: नाना पाटेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। पिछले 40 सालों से ज्यादा समय से वह फिल्मों में एक्टिव हैं। हिंदी सिनेमा के साथ ही उन्होंने मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है। फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाने वाले नाना पाटेकर निजी जिंदगी में काफी अलग हैं। आइए जानें क्या करती हैं उनकी पत्नी:
-
नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलाकांति पाटेकर है। वह मूल रूप से पुणे की रहने वाली हैं।
-
नाना और नीलाकांति पाटेकर की शादी साल 1978 में हुई थी। नीलाकांति बीएससी ग्रैजुएट हैं।
-
कॉलेज के बाद नीलाकांति ने बतौर बैकर करियर की शुरुआत की। नौकरी के साथ हा वह मराठी थियेटर भी किया करती थीं।
-
नाना पाटेकर के साथ उनकी पहली मुलाकात थियेटर के दौरान ही हुई थी। उसके कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली।
-
नाना पाटेकर और नीलाकांति अब अलग-अलग रहते हैं। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
-
आपसी सहमति से नीलाकांति औऱ नाना पाटेकर ने एक दूसरे से अलगल रहने का फैसला किया। दोनों के एक बेटे हैं।
बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है। -
नीलाकांति इन दिनों मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं। वह कई चर्चित फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
All Photos: Social media
