-
Nana Patekar: नाना पाटेकर का नाम देश के चंद सबसे प्रतिभावान एक्टर्स में शुमार है। वह पिछले 4 दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। बॉलीवुड के साथ ही नाना पाटेकर मराठी सिनेमा में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।
-
नाना पाटेकर जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उतना ही अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक नाना पाटेकर बेहद साधारण तरीके से जीवन जीते हैं। celebrityearnings.com के मिताबिक नाना पाटेकर के पास करीब 40 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है। नाना पाटेकर एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। नाना पाटेकर ने मुंबई से दूर पुणे के पास खड़कवासला में फार्महाउस खरीदा है। यह फार्महाउस 25 एकड़ में फैला है। नाना पाटेकर का ज्यादातर समय यहीं फार्महाउस पर बीतता है। फार्महाउस में 7 कमरे और एक बड़ा सा हॉल है। -
फार्महाउस के इंटीरियर को नाना पाटेकर ने काफी सिंपल तरीके से रखा है।
नाना अपने फार्महाउस पर खाली जगह में धान और गेहूं भी उगाते हैं। वह अपनी फसल को बेच पैसे वहां काम करने वाले मजदूरों में बांट देते हैं। -
नान पाटेकर अपनी चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं। वह अकसर किसानों की आर्थिक मदद करते रहते हैं।
-
All Photos: Social Media