-
Nana Patekar Wiki Bio Family: नाना पाटेकर आज सिने जगत के बहुत बड़े नाम बन चुके हैं। नाना पाटेकर भले ही आज शानदार जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन एक दौर था, जब उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया था।
-
दरअसल नाना पाटेकर के पिता गजानंद पाटेकर मुंबई में टेक्सटाइल बिजनेस करते थे। परिवार गांव में रहता था। बकौल नाना पाटेकर बचपन में वह अपने पिता से मिलने के लिए हर साल मुंबई जाया करते थे।
-
जब नाना पाटेकर 7वीं क्लास में थे तो पिता ने पूरे परिवार को मुंबई ही बुला लिया था। हालांकि मुंबई आने के बाद परिवार की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ गईं।
-
नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले शख्स ने धोखाधड़ी कर दी जिसके चलते पूरा परिवार सड़क पर आ गया था। घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था।
-
परिवार को गुजारे के लिए पैसों की जरूरत थी और नाना पाटेकर आर्टिस्ट थे। ऐसे में उन्होंने पोस्टर तैयार करने का काम किया। दिन में वह पढ़ाई करते थे और शाम को पोस्टर तैयार करते थे।
-
पोस्टर की छपाई के लिए नाना पाटेकर को तब हर महीने 35 रुपये मिलते थे और हर रोज एक वक्त का खाना मिलता था।
-
उन दिनों की बात करते हुए नाना पाटेकर कहते हैं कि उस वक्त मैं दिन के वक्त स्कूल में रहता था और शाम को पोस्टर छापने के काम में लग जाता था। वह बहुत बुरा वक्त था। नाना पाटेकर कहते हैं कि उन दिनों मिले गरीबी के दर्द को वह आज भी नहीं भूले हैं।
-
नान पाटेकर कहते हैं कि ऐसा वक्त बेहद कठिन होता है, जब लोग आपसे बात नहीं करना चाहते। यहां तक कि आपको देखना भी नहीं चाहते।
-
All Photos: Social media