
Nana Patekar: नाना पाटेकर ने अपने करीब 40 साल के करियर में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में की हैं। वह ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी सिनेमा में भी खूब एक्टिव रहे। नाना पाटेकर को राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित तमाम सम्मानों से नवाजा जा चुका है। नाना पाटेकर अपनी शर्तों पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। नाना पाटेकर ने अपना एक्टिंग करियर थियेटर से शुरू किया था। वह मराठी थियेटर किया करते थे। -
थियेटर के दौरान ही उनकी मुलाकात अपने जमाने की शानदार अभिनेत्री स्मिता पाटिल से हुई थी। स्मिता पाटिल ने ही फिल्मों में उनकी एंट्री करवाई थी।
-
नाना पाटेकर का पुरुष नाम का एक स्टेज शो काफी पसंद किया जाता है। कई अलग-अलग जगहों पर इसका मंचन किया जा चुका है।
एक बार तो पुरुष के स्टेज शो के दौरान नाना बीचे में ही शो छोड़कर चल दिये थे। दरअसल ऑडियंस में बैठे कुछ लोगों ने एक रेप सीन पर तालियां बजा दी थीं। -
रेप सीन पर ताली बजाने से नाना इतने नाराज हुए कि परफॉर्मेंस बीच में ही छेड़कर निकल गए। उनका कहना था कि रेप जैसी सामाजिक बुराई पर तालियां बजाना बेहद शर्मनाक है। फिर चाहे वह पर्दे पर ही क्यों ना हो।
-
All Photos: Social Media