-

दिल्ली के नजफगढ़ में एक एयर एंबुलेंस क्रेंश हो गई। एंबुलेंस पटना से दिल्ली आ रही थी। इसमें बिहार के बेतिया के रहने वाले विजेंद्र राय को इलाज के लिए लाया जा रहा था। हादसे के समय प्लेन में 7 लोग सवार थे। (Source: Google map)
-
हादसे के समय प्लेन में 7 लोग सवार थे। (Source: Express photo)
-
बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में खराबी की वजह से नफजगढ़ के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई। (Source: Express photo)
-
एयर एंबुलेंस अलकेमिस्ट एयरलाइन की है। (Source: Express photo)
-
हादसे में घायल हुए पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। (Source: Express photo)