1 जनवरी 1982 में आई फिल्म 'नदिया के पार' तो हर किसी को याद होगी। फिल्म में एक्टर सचिन और साधना सिंह लीड भूमिका में थे। फिल्म की कहानी ऐसी थी कि उस दौर में जिस गांव में इसकी शूटिंग भी हुई थी, वहां के लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए। 38 साल पहले आई फिल्म आज भी लोगों को याद है। अपनी एक फिल्म के जरिए ही साधना ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'नदिया के पार' की वह चुलबुली गुंजा अब कहां गुम हो गई हैं और कैसी दिखती हैं। साधना के बारे में जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड्स। (All Photos- Facebook) -
फिल्म में वैसे तो हर आर्टिस्ट ने अपना बेहतर परफॉर्मेंस दिया था, लेकिन गुंजा को लोग आज भी याद करते हैं। उसकी मासूमियत अब भी लोगों को याद है। बता दें चेहरे से मासूम दिखने वाली साधना अब भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।
साधना सिंह यूपी के वाराणसी से ताल्लुक रखती हैं। वह अक्सर वाराणसी के गंगा किनारे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह काफी स्टाइलिश भी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में न सही, लेकिन सोशल मीडिया पर साधना काफी एक्टिव रहती हैं। साधना सिंह कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहती थीं, वो तो अपनी बहन के साथ किसी फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं और उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि जिस गांव में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी, वहां साधना को इतना पसंद करते थे कि उस दौर में लोग अपनी बेटियों का नाम गुंजा रखने लगे थे। -
'नदिया के पार' के बाद साधना उस दौर के निर्देशकों की पहली पसंद बन गईं। उन्होंने ससुराल, तुलसी, औरत और पत्थर जैसी कई फिल्में की।
-
'नदिया के पार' के कुछ समय बाद ही साधना ने भोजपुरी प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी रचा ली थी।
-
अब साधना रुपहले पर्दे से दूर घर सभांल रही हैं। हालांकि, अब एक बार फिर साधना सिंह तारीक भट्ट की फिल्म Zindagi tumse After A Hiatus से कमबैक कर रही हैं।
-
एक्ट्रेस उपासना सिंह के साथ साधना सिंह।
-
इंदिरा गांधी के साथ साधना।
-
अपने बेटी के साथ साधना।
