-
डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 8' का फिनाले बॉलीवुड स्टार्स से भरा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि नच बलिए के सेट पर फिल्म 'जग्गा जासूस' और 'मुबारका' दोनों के ही स्टारकास्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी ने शो की शूटिंग के दौरान खूब सारी मस्ती की। शो के तीन जजों टेरेंस लुइस, सोनाक्षी सिन्हा और मोहित सूरी के साथ मिलकर इन स्टार्स ने काफी हंसी-मजाक किया। रणबीर कपूर फिल्म 'जग्गा जासूस' के डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ शो पर गए हुए थे लेकिन कैटरीना नदारद दिखीं। खबर है कि कैटरीना इस समय माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। बता दें कि नच बलिए 8 के फाइनल में इस बार दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया, सनम-अबिगेल और सनाया ईरानी-मोहित सहगल की जोड़ी पहुंची है। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
चाचा-भतीजा की जोड़ी यानि अनिल कपूर और अर्जुन कपूर सेट पर पूरी तरह मस्ती करते नजर आए। नच बलिए 8 के फिनाले एपिसोड की थीम 'प्यार की जीत' रखी गई है। इसका फाइनल आगामी रविवार को प्रसारित किया जाएगा। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
शो की जज सोनाक्षी सिन्हा ने भी सेट पर काफी मस्ती की। सोनाक्षी ने रणबीर कपूर के साथ मिलकर खूब हंसी-मजाक किया। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
रणबीर कपूर सेट पर संजय दत्त के लुक में ही दिखे। रणबीर और अनुराग बसु ने मिलकर जग्गा जासूस के गानों पर डांस करके सबका दिल जीत लिया। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
रणबीर कपूर सेट पर संजय दत्त के लुक में ही दिखे। रणबीर और अनुराग बसु ने मिलकर जग्गा जासूस के गानों पर डांस करके सबका दिल जीत लिया। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज की तीकड़ी ने सेट पर खूब सारा फन किया। इन तीन सुंदरियों ने अपनी अदाओं से वहां पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
सनाया ईरानी और मोहित सहगल को शो के दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी माना जा रहा है। इन दोनों ने शो के फाइनल को ध्यान में रखकर जबरदस्त परफार्मेंस दी। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
सनम जौहर और अबिगेल पांडे ने नच बलिए सेट पर अपने प्यार की इजहार खुलकर किया। 'रोमांस की जीत' पर ये दोनों एकदम खरे उतरते दिखे। (Picture Credits: Varinder Chawla)