-
टेलीविजन एक्ट्रेस नलिनी नेगी ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा थाने में अपनी रूममेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नेगी ने अपनी रूममेट प्रीति राणा और उसकी मां पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। नेगी का कहना है कि उनकी रूममेट प्रीति और उसकी मां ने ग्लास से उन पर जानलेवा हमला किया है। सोशल मीडिया पर नलिनी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। नेगी के साथ हुई यह घटना कुछ दिन पहले की है जब वह प्रीति के साथ रहती थीं। बाद में जब नलिनी ने अपने निजी कारणों के चलते प्रीति और उसकी मां से घर खाली करने को कहा था तब उनके साथ मारपीट की गई। जानिए आखिर इस घटना के पीछे क्या है पूरी कहानी। (All Pics- Instagram)
-
एक इंटरव्यू में नलिनी ने बताया कि वह काफी लंबे वक्त तक प्रीति के साथ रहती थीं, लेकिन कुछ माह पहले ही वह मुंबई के ओशिवारा में शिफ्ट हुईं। इसकी वजह से प्रीति पुराने फ्लैट में अकेले रह गईं। कुछ दिन बाद में प्रीति फिर से नलिनी के पास आकर रहने लगीं। तब प्रीति ने नलिनी से कहा था कि वह उसके साथ तब तक रहेंगी जब तक कि उन्हें फ्लैट नहीं मिल जाता। नए फ्लैट में नलिनी अपने पेरेंट्स के साथ रह रही थीं इसलिए उसने प्रीति को घर खाली करने को कहा था, लेकिन बदले में उसके साथ यह हरकत हुई। नलिनी का कहना है कि 'मैंने ये फ्लैट इसलिए लिया था ताकि मैं अपने माता-पिता के साथ रह सकूं और उस वक्त मेरे माता पिता दिल्ली में बहन के पास गए थे तो मैंने प्रीति को वहां रहने दिया'।
नलिनी नेगी बतौर कंटेस्टेंट एमटीवी MTV के Splitsvilla, Laut Aao Trisha में तृषा, Doli Armaano Ki में इशानी सिन्हा, Naamkaran में रिया मेहता और Porus में विषकन्या के रूप में नजर आ चुकी हैं। -
नलिनी नेगी का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन उनका नेटिव प्लेस हिमाचल प्रदेश राज्य का किन्नौर जिला है।
-
नलिनी ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वह दिखने में काफी खूबसूरत हैं।