-    कलर्स टीवी के शो नागिन के जरिए लोकप्रिता पानी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्राह्मस्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मौनी रॉय को लॉयन्स गोोल्डव अवॉर्ड मिला है। इस दौरान उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक की खूब तारीफें बटोरी थीं कि अब अपने ब्लैक लुक को लेकर चर्चा में आई हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बिकनी और कैजुअल लुक के बाद इस बार मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडिशनल लुक के जरिए लाइमलाइट लूट रही हैं। नागिन ने ब्लैक साड़ी में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस लुक में मौनी रॉय का 'काला जादू' चल गया है और इन तस्वीरों के जरिए कुछ घंटों में ही इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। हालांकि इससे पहले भी मौनी तमाम मौकों पर अपना काला जादू यानी ब्लैक लुक दिखा चुकी हैं। देखिए मौनी रॉय का ब्लैक अवतार। (All Pics- mouni roy Instagram) 
-    तस्वीर में मौनी ने जयपुर की फैशन डिजाइनर पल्लवि के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने हैं। इस पर उन्होंने आम्रपाली ज्वैलरी से खुद को संवारा है। मौनी की यह खूबसूरत साड़ी फैशन ड्रेप आर्टिस्ट अंकिता पटेल के द्वारा स्टाइल की गई है। 
-    ब्लैक कलर मौनी का पसंदीदा रंग है। 
-    मौनी के इंस्टाग्राम पर अगल जाएंगे तो आप उन्हें ब्लैक लुक ज्यादा पाएंगे। 
-    सलमान के जन्मदिन के दौरान भी मौनी ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंची थी। 
-    वह ज्यादातर पार्टियों में ब्लैक कलर के कॉस्ट्यूम में पहुंचती हैं। 
-    ब्लैक कलर उन पर काफी फबता है। 
-    मौनी का दिलकश अंदाज हर किसी को उनका दीवाना बना सकता है। 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  