-

नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस इन दिनों काम से फ्री होकर छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही हैं। मौनी रॉय अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। वह टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट Stunning एक्ट्रेस में शुमार हैं जो अपनी खूबरसती और स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर बीच के किनारे की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कहीं रेत से खेलते नजर आ रही हैं तो कहीं सागर की लहरों को निहारतीं दिख रही हैं। अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मौनी ने रविंद्र नाथ टैगोर का भी जिक्र किया है लेकिन उन्होंने इस लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया। समंदर के किनारे बैठी नागिन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस मौनी फैंस के साथ अपनी हर एक्टिविटी को साझा करती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने स्काई डाइविंग की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वह आसमान से जंप करते हुए दिख रही थीं। इन दिनों ही Sunrise और Sunset के नजारे का लुत्फ उठा रही हैं। देखिए मौनी की तस्वीरें। (All Pics- Instagram)
-
मौनी ने यह तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा…'जिंदगी को उसी तरह से समय के किनारे पर हल्के से डांस करने दो, जैसे पत्ती पर ओस की बूंदें करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती को #टैग किया।
-
दूसरी तस्वीर को मौनी ने शेयर करते हुए लिखा.. 'सबसे सिंपल है खुश रहना लेकिन सबसे मुश्किल है सिंपल बनना।'
-
समंदर किनारे शांत वातावरण को महसूस करतीं और सूरज को निहारतीं मौनी रॉय।
-
बात अगर मौनी के वर्कफ्रंट की करें तो जल्द ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम किरदार में होंगे।
मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म GOLD से डेब्यू किया था, जिसमें उनकी भूमिका को खूब सराहा गया था। इसके बाद वह जॉन अब्राहम की फिल्म RAW में नजर आई थीं। मौनी के पास इस वक्त तमाम प्रोजेक्ट हैं। आप उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बोले चूड़ियां' और 'मेड इन चाइना' में वह राजकुमार राव के साथ भी अभिनय करते नजर आएंगी। -
स्विमिंग पूल में तैरतीं मौनी रॉय।