-
धरती पर कुछ ऐसे स्थान हैं जहां आग वर्षों से बिना रुके जल रही है। कुछ स्थानों पर यह प्राकृतिक कारणों से जलती है, तो कुछ जगहों पर मानवीय गतिविधियों के कारण आग लग गई और फिर कभी बुझी ही नहीं। ये स्थान न केवल वैज्ञानिकों के लिए अध्ययन का विषय हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही अद्भुत और रहस्यमयी स्थानों के बारे में। (Photo Source: Pexels)
-
Burning Mountain, Australia
ऑस्ट्रेलिया में स्थित ‘बर्निंग माउंटेन’ एक भूमिगत कोयला खदान है, जो पिछले 6,000 वर्षों से जल रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह दुनिया की सबसे पुरानी जलती हुई कोयला खदानों में से एक है। यह आग धीरे-धीरे पहाड़ के नीचे फैलती जा रही है, और इसे रोक पाना असंभव है। (Photo Source: Pinterest) -
यह आग कोयले के ऑटोमेटकली जलने (self-ignition) के कारण लगी थी, और इसे ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों ने बहुत पहले ही खोज लिया था। यह स्थान अब भी धुंआ छोड़ता रहता है, जिससे जमीन के तापमान में बढ़ोतरी होती रहती है। (Photo Source: Pinterest)
-
Centralia, Pennsylvania, USA
सेंट्रालिया, अमेरिका का एक परित्यक्त शहर है, जिसके नीचे 1962 से एक कोयला खदान जल रही है। यह आग एक लैंडफिल (कचरा स्थल) में सफाई अभियान के दौरान गलती से लगी और फिर भूमिगत कोयला खदानों तक पहुंच गई। (Photo Source: Pinterest) -
आग इतनी भयानक थी कि पूरी जमीन गर्म हो गई और कई जगहों पर सड़कें टूट गईं। इस खतरनाक स्थिति के कारण सरकार ने इस शहर को खाली करवा दिया, और अब यह लगभग एक भूतिया नगर बन चुका है। (Photo Source: Pinterest)
-
Fire Temple of Baku, Azerbaijan
अजरबैजान में स्थित आतशगाह (Ateshgah Fire Temple) एक ऐतिहासिक अग्नि मंदिर है, जो 17वीं-18वीं शताब्दी में पारसी और हिंदू श्रद्धालुओं द्वारा बनाया गया था। यह मंदिर प्राकृतिक गैस स्रोतों के ऊपर स्थित था, जिससे इसकी वेदियों में हमेशा आग जलती रहती थी। (Photo Source: Pinterest) -
हालांकि अब यहां की प्राकृतिक गैस खत्म हो चुकी है, लेकिन यह स्थान ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसे ‘अग्नि की भूमि’ का प्रतीक माना जाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
The Gates of Hell, Turkmenistan
तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में स्थित यह विशाल जलता हुआ गड्ढा ‘गेट्स ऑफ हेल’ (Darvaza Gas Crater) या ‘नरक का द्वार’ के नाम से प्रसिद्ध है। इसका निर्माण 1971 में हुआ था, जब सोवियत वैज्ञानिकों ने यहाँ प्राकृतिक गैस की खोज के दौरान एक ड्रिलिंग साइट बनाई। अचानक जमीन धंस गई और उसमें से मीथेन गैस निकलने लगी। (Photo Source: Pinterest) -
वैज्ञानिकों ने पर्यावरण को बचाने के लिए इस गैस में आग लगा दी, यह सोचकर कि कुछ दिनों में यह बुझ जाएगी। लेकिन यह आग आज तक जल रही है और इसका तेज लाल रंग इसे नरक का द्वार जैसी भयावह छवि देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
Yanar Dag, Azerbaijan
अजरबैजान को ‘अग्नि की भूमि’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई स्थानों पर प्राकृतिक गैस के कारण आग जलती रहती है। इनमें से सबसे प्रसिद्ध है यानार दाग, जिसका अर्थ ही ‘जलता हुआ पहाड़’ है। यहां की मिट्टी में मीथेन गैस की भरपूर मात्रा है, जिससे चट्टानों के नीचे से स्वतः आग निकलती रहती है। (Photo Source: Pinterest) -
यह स्थान विशेष रूप से रात के समय देखने लायक होता है, जब आग की लपटें और भी स्पष्ट दिखाई देती हैं। इस रहस्यमयी आग का उल्लेख मार्को पोलो ने 13वीं शताब्दी में अपनी यात्रा के दौरान भी किया था। (Photo Source: Pinterest)
-
Yanartas, Turkey
यानारताश, जिसका अर्थ ‘जलती हुई चट्टान’ है, तुर्की के लिसिया क्षेत्र में स्थित एक प्रसिद्ध स्थान है। यहां चट्टानों के बीच से प्राकृतिक गैस निकलती है और आग जलती रहती है। (Photo Source: Pinterest) -
यह स्थान प्राचीन काल से ही एक रहस्यमयी जगह के रूप में जाना जाता है। ग्रीक पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह वह स्थान है जहां काइमेरा (Chimera) नामक एक दैत्य रहता था, जिसके मुंह से आग निकलती थी। आज भी यहां की आग रात में बहुत आकर्षक दिखती है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के वो 7 देश जहां नहीं बहती एक भी नदी, पानी की एक-एक बूंद है बेहद कीमती)