
मैसूर के वाडियार राजघराने के राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने राजस्थान के डूंगरपुर की राजकुमारी त्रिशिका संग शादी कर ली है। सोमवार को यह शादी मैसूर के ऐतिहासिक अंबा विला पैलेस में हुई है। शादी के रस्में रविवार से ही शुरू हो गई थीं। 24 वर्षीय यदुवीर ने बोस्टन से पढ़ाई की है। त्रिशिका ने भी अमेरिका से ही पढ़ाई की है। वे हालही में अमेरिका से भारत लौटी हैं। त्रिशिका डूंगरपुर के राजा हर्षवर्धन सिंह की बेटी हैं।वाडियार राजघराने में 40 साल बाद किसी की शादी हुई है। (Photo Source: Facebook) 
यदुवीर और त्रिशिका की शादी में राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की। इस भव्य शादी में एक हजार से ज्यादा मेहमानों को न्योता दिया गया था। अगली स्लाइड्स में देखिए शाही शादी की तस्वीरें…(Photo Source: Facebook) -
शादी की रस्में पूरी करते यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार।(Photo Source: Facebook)
-
शादी की एक रस्म में परिवार वालों और पंडितों के साथ यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार।(Photo Source: Facebook)
-
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार की पत्नी त्रिशिका।(Photo Source: Facebook)
-
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और त्रिशिका।(Photo Source: Facebook)
-
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को वरमाला डालतीं त्रिशिका।(Photo Source: Facebook)
-
मंत्राचार करते यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार।(Photo Source: Facebook)
-
राजशाही ड्रेस में यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार।(Photo Source: Facebook)