-
अमेरिका के नेवादा में माउंड हाउस स्थित लाइसेंसी वेश्यालय मूनलाइट बनीरैंच की एक सेक्स वर्कर एलिस लिटिल ने अपनी जिंदगी और वेश्यालय के माहौल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें अंग्रेजी में लिखे एक लेख में बयां की हैं। एलिस ने स्टाइलकास्टर नाम की वेबसाइट पर अपने जज्बात बयां किए। एलिस बताती हैं- ''कल्पना कीजिए कि आप 20 अविश्वसनीय सुंदर महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंक्ति में खड़े हैं और सभी एक ही आदमी से चुने जाने की लालसा लिए होड़ में हैं। यह दिन के 12 से 14 घंटे और हफ्ते में 5 दिन चलता है। यह मेरा काम है।'' एलिस बताती हैं- ''मैं मूनलाइट बनीरैंच की ही नहीं, बल्कि अमेरिका की सबसे ज्यादा कमाने वाली लीगल (वैध) सेक्स वर्कर हूं। पिछले दो साल के मेरे करियर ने मुझे अपने बारे में, पुरुषों के बारे में और समाज में हम सेक्स के धंधे को किस नजर से देखते हैं, उसके बारे में अनमोल सीख दी है। (सभी फोटो एलिस लिटिल के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
एक वैध सेक्स वर्कर होना कैसा होता है? मेरे जीवन के अनगिनत घंटे मुझे नेल सैलून पर बैठने पर कभी वापस नहीं मिलेंगे। हर साल कंडोम और दूसरे सामान पर 2500 डॉलर (आज की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1 लाख 62 हजार 443 रुपए 75 पैसे) खर्च हो जाते हैं। मैंने अपने जीवन में कभी जो सबसे अच्छा काम किया है, वो यही लांछन वाला, अपमानजक और कठिन काम है। इस काम को करते हुए मैं एक मनोवैज्ञानिक, रिलेशनशिप कोच और सेक्स विशेषज्ञ की भूमिका में रहती हूं।
-
जब काम नहीं रहता, उस दौरान मैं कामुकता, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र के बारे में अध्ययन करना जारी रखती हूं। इसके लिए मैं किताबें, साहित्य, ऑनलाइन वीडियो या कुछ भी जो मुझे मिलता है, उसे देखती और पढ़ती हूं। जुटाई गई जानकारियां मुझे लोगों को परखने में काफी सहूलियत देती हैं।
-
मैं पुरुषों, कपल्स, तलाकशुदा लोगों, वर्जिन लोगों, विधवाओं आदि के साथ अन्तरंग समय बिताती हूं। एक सेक्स वर्कर को हमेशा एक जैसे लोग नहीं मिलते हैं। इस माहौल में भी हमेशा एक जैसे लोग नहीं होते हैं, जो सेक्स वर्कर ही बनते हैं। मेरी महिला साथी नौकरीपेशा कर्मचारी, ग्रैजुएट स्टूडेंट, मां, डॉक्टरेट धारक आदि बनकर रिटायर हुई हैं। हम एक समानता के साथ महिलाओं के अविश्वसनीय रूप से विविध समूह में हैं, जो अन्तरंगता के लिए एक असली जुनून है।
-
हमें स्वतंत्र कॉन्ट्रैक्टर के रूप में रखा जाता है। हम अपने रेट खुद तय करते हैं, हम किसी को भी ना कह सकते हैं और उस काम के लिए भी मना कर सकते हैं, जिसमें हमें रुचि न हो। हमारे वेश्यालय में एक इलेक्ट्रॉनिक एंट्री गेट बना है, जिससे हमें पता चल जाता है कि कोई नाबालिग तो अंदर नहीं आ रहा है।
-
हमारे कमरों में आपातकालीन स्थिति में बात करने के लिए पैनिक बटन लगाया गया है। हर हफ्ते हर सेक्स वर्कर को यौन रोगों आदि की जांच कराने के लिए डॉक्टर के यहां जाना होता है। धंधे के समय हमारा रोग मुक्त होना जरूरी है। इस काम को करते हुए एक वर्ष में हमें स्थानीय पुलिस के द्वारा अपना लाइसेंस अपडेट कराना होता है।
-
मेरा दिन सुबह सात बजे शुरू होता है, जब मैं सोकर उठती हूं। इसके बाद मैं व्यायाम करके तैयार होती हूं और नाश्ता करती हूं। 10 मिनट गाड़ी चलाकर मैं काम पर पहुंचती हूं। उस दौरान काम से जुड़ी तमाम बातें मेरे दिमाग में चलती हैं। मसलन, आज का मेरा टारगेट क्या है आदि। हस सेक्स वर्कर अपना एक सजा हुआ कमरा रखती हैं। मैं कस्टमर को कॉफी स्टेशन पर मिलती हूं।
-
जब घंटी बजती है तो इसका मतलब होता है कि कस्टमर आ चुका है। हम दूसरी सेक्स वर्कर का सम्मान करते हुए मुस्कुराते हुए अपना नाम बताते हैं। कस्टमर को कमरे में ले जाने के बाद हम उसकी इच्छाएं जानकर रिव्यू करते हैं और रेट तय करते हैं। इसके बाद हम कार्यालय से कस्टमर को बुक करने के लिए कहते हैं।
-
आपको लग सकता है कि मेरा पहला काम सेक्स का है, लेकिन सच्चाई इससे भी आगे हैं। सेक्स की कल्पना की जाती है, यह पहले से दिमाग में होता है, मैं जो वाकई में जो बेच रही हूं, वह अन्तरंगता है। अन्तरंगता स्वास्थ्य और अच्छे जीवन के लिए बहुत अहम होती है। यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से असर डालती है।
-
जिस प्रकार एक बिल्ली को थपथपाने पर ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है, उसी प्रकार एक अच्छा आलिंगन भी यह काम कर सकता है। ये बातें दिमाग में रखते हुए बहुत सारे लोग सेक्स वर्कर की सहायता करते हैं। हो सकता है कि किसी आदमी की पत्नी दुनिया छोड़ चुकी हो या वे किसी महिला के साथ संबंध बनाने जा रहे हों, इसलिए वे हमारे पास आते हैं। कई बार पहली बार डेट पर जाने से पहले लोग हमारे पास आते हैं, ताकि वे आत्मविश्वास कोे साथ जा सकें।
-
सेक्स का काम जन-सेवा है, न कि वह जैसा समाज में लोग इसके बारे में सोचते हैं। जैसे-जैसे हम नई सदी में कामुकता और पहचान के बारे में जानना चाहते हैं, वैसे ही हमारे मनोभावों में बदलाव जारी रहता है। मैं आपके लिए सेक्स वर्कर हूं, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप पर लोगों की सोच क्या प्रभाव डालती है और आप इस बारे में कैसा सोचते हैं। एलिस ने इसके अलावा भी सेक्स मामलों में कई लेख लिखे हैं।
