-
महाकुंभ मेला 2025 के दौरान, लाखों श्रद्धालु धार्मिक माहौल में प्रयागराज शहर का दौरा करेंगे। इस आध्यात्मिक यात्रा के साथ, स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाना एक खास अनुभव होगा। यहां हम प्रयागराज की कुछ मशहूर खाने की जगहों का जिक्र कर रहे हैं, जहां का खाना आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा। (PTI Photo)
-
Pandit Ji Ki Chaat
प्रयागराज में चाट खाने का असली मजा लेना है, तो पंडित जी की चाट जरूर ट्राई करें। यह दुकान आलू टिक्की, टमाटर चाट, पानी पूरी, दही बड़ा और गुलाब जामुन जैसी कई चटपटी चीजों के लिए मशहूर है।
Must Try: दही वड़ा, पापड़ी चाट
Price for Two: ₹100
Location: थॉरहिल रोड, कोलोनेलगंज, जॉर्ज टाउन, प्रयागराज
(Photo Source: Zomato) -
Hari Ram & Sons
यह पुरानी दुकान अपने स्वादिष्ट समोसों और नमकीन के लिए मशहूर है। यहां के देसी घी मसाला समोसे की बात ही कुछ और है।यहां के समोसे का स्वाद बहुत ही अलग है और इसकी गुणवत्ता पीढ़ी दर पीढ़ी बनी हुई है।
Must Try: देसी घी मसाला समोसा
Price for Two: ₹200
Location: प्लॉट नंबर 16, लोकनाथ बाजार के पास, चौक, प्रयागराज
(Photo Source: Prayagraj Social/Facebook) -
Shiva Chaat Bhandar
शिव चाट भंडार पर आपको पानी पूरी, भेल पूरी, पापड़ी चाट, दही बड़ा और आलू टिक्की जैसे कई स्वादिष्ट चाट मिलेंगे। यह दुकान स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
Must Try: पानीपुरी
Price for Two: ₹100
Location: महात्मा गांधी मार्ग, जॉनस्टनगंज, प्रयागराज
(Photo Source: Zomato) -
Jaiswal Dosa Corner
प्रयागराज में डोसा पसंद करने वालों के लिए जायसवाल डोसा कॉर्नर सबसे बेहतरीन जगह है। यहां का मसाला डोसा देसी घी में बना होता है, जिसे खाकर आप यकीनन खुश हो जाएंगे।
Must Try: देसी घी में बने मसाला डोसा
Price for Two: ₹300
Location: लोअर ग्राउंड फ्लोर, एम.जी. मार्ग, जॉर्ज टाउन, मेडिकल चौक, प्रयागराज
(Photo Source: Zomato) -
Dehati Rasgulla
देहाती रसगुल्ला मिठाई और डेसर्ट के लिए प्रसिद्ध है। 1984 में शुरू हुई यह दुकान अपने देसी घी में बने गुलाब जामुन के लिए बहुत मशहूर है।
Must Try: गुलाब जामुन
Price for Two: ₹200
Location: दुकान नं. 389/329, महात्मा गांधी मार्ग, बैरहना, प्रयागराज
(Photo Source: Zomato) -
Netram Moolchand Sweet Shop
नेतराम मूलचंद की दुकान पर आपको देसी घी की कचौरी और सब्जी, चटनी और रायते का अनोखा स्वाद मिलेगा। यहां की मिठाइयां भी बेहद लोकप्रिय हैं।
Must Try: जलेबी, पूरी कचोरी
Price for Two: ₹350
Location: 259, ओल्ड कटरा, नेतराम चौराहे के पास, प्रयागराज
(Photo Source: Ghumakkad Prayagi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान प्रयागराज में घूमने योग्य 10 स्थान, ये जगहें आपकी यात्रा को बना देंगी यादगार)
