इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 13 सितंबर को है और घर-घर में भगवान के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। जिस तरह से वेस्ट बंगाल में नवरात्रि को खास माना जाता है ठीक उसी तरह से महाराष्ट्र में इस अवसर को विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दौरान गणेश जी बड़ी-बड़ी मूर्तियों को पांडाल में स्थापित किया जाता है तो तमाम लोग छोटी-छोटी मूर्तियां अपने घर में स्थापित करते हैं। इसके बाद अनंत चतुर्दशी तक इसकी रोजाना विधि-विधान से पूजा की जाती है। कोई गणेश की प्रतिमा को 11 दिन तो कोई 9 दिन कोई 7 दिन तो कोई 3 दिन तक अपने घर में श्रद्धा के अनुसार और विधि विधान से पूजा करता है। गणेश फेस्टिवल वैसे तो हिंदुओं का खास त्योहार है लेकिन तमाम मुस्लिम लोग भी इस खास अवसर पर भाग लेते हैं। (All Photos- Indian express) -
मुंबई में शिवसेना लीडर अरविंद भोसले द्वारा आयोजित किए जा रहे गणेश फेस्टिवल के कार्यक्रम में कई मुस्लिम लोगों ने भाग लिया है। भोसले ने लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र का मैसेज फैलाया।
-
भोसले द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुस्लिमों ने न सिर्फ भगवान की शोभायाम यात्रा में भाग लिया बल्कि उन्होंने मूर्ति को भी अपने हाथों से स्थापित किया।
-
यहां पर इन मुस्लिमों ने भी पूरी श्रद्धा भाव से भगवान के कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
-
भोसले का यह प्रयास बाकई सराहनीय है, जिससे हिंदु-मुस्लिम के बीच भाई चारे की भावना फैलती है।
-
मुंबई में गणेश फेस्टिवल के चलते चारों ओर ट्रैफिक जाम है।
-
गणेश जी की स्पेशल मूर्ति को बनाते आर्टिस्ट रघुनाथ ठाकुर।