-
भारत के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल को ‘ईद-उल-फितर’ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
-
आज दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नमाज अदा की।
-
ईद की नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बच्चे भी काफी खुश नजर आए।
-
दिल्ली के जामा मस्जिद से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। बड़ो के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे।
-
ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
-
जामा मस्जिद के अलावा दिल्ली समेत अन्य राज्यों की कई मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी।
-
इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ईद की बधाई दी है।
-
बता दें, रमजान का महीना पूरा होने के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर भारी संख्या में नमाजी मस्जिद पहुंचे और ईद की नमाज अदा करते हैं।
(Photos Source: PTI)
(यह भी पढ़ें: ‘हीरामंडी’ के नवाबों का फर्स्ट लुक आया सामने, क्या इस सीरीज से चमकेगी इन एक्टर्स की किस्मत?)
