-
शादी और तलाक सिक्के के दो पहलू की तरह है। किसी की शादी ताउम्र चलती है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो तलाक लेकर अपने रास्ते जुदा कर लेते हैं। बॉलीवुड एक्टर संजय खान के बच्चों ने अपने लिए हिंदू लाइफ पार्टनर चुना और उनसे शादी रचाई। इनमें से किसी का तलाक हो गया तो कोई खुशहाल जिंदगी जी रहा है।
-
संजय खान ने अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जरीन कत्रक से शादी रचाई थी। दोनों के 4 बच्चे हैं। बच्चों के नाम- जायद खान, सुजैन, फराह और सिमोन है।
-
जायद खान अभिनेता रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जायद ने मलाइका पारेख से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं। जायद अपनी खुशहाल फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
-
जायद खान की बहन सुजैन ने रितिक रोशन से शादी की थी। उनकी शादी 14 साल ही चल पाई। साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों के दो बच्चे हैं।
-
सुजैन खान की छोटी बहन सिमोन ने भी हिंदू धर्म में शादी की है। उनके पति का नाम अजय अरोड़ा है। वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं। सिमोन अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
-
सुजैन खान के चचेरे भाई फरदीन खान भी बॉलीवुड एक्टर हैं। फरदीन फिरोज खान के बेटे हैं। फरदीन ने भी अपने लिए हिंदू जीवनसाथी चुना। उन्होंने अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से शादी रचाई है। नताशा के साथ फरदीन बेहद खुशहाल जीवन जी रहे हैं। (यह भी पढ़ें: हिंदू एक्टर्स को दिल दे बैठी थीं दोनों बहनें, बड़ी ने की दो शादी तो छोटी टूटे दिल के साथ हैं कुंवारी )
-
Photos: Social Media
