अभिनेता संजय दत्त के लिए साल 2017 अच्छा रहने वाला है। अगले साल संजू बाबा की कई मूवीज आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी वाली मुन्नाभाई-3 भी शामिल है। ज्योतिषी बेजन दारूवाला ने भी अगले साल उनके सितारे बुलंद रहने की बात कही है। साथ ही दारुवाला ने कहा कि उनकी जिंदगी का खराब समय गुजर चुका है, अब वो काफी आगे बढ़ेंगे। -
अभिनेता संजय दत्त के जेल से रिहा होने के बाद सबसे ज्यादा खुश हैं तो वे हैं उनके दोस्त और फिल्मकार राजकुमार हिरानी। रविवार रात को संजय दत्त हिरानी के घर डिनर पार्टी में पहुंचे थे। पार्टी में अभिनेता अरशद वारसी भी मौजूद थे।
-
-
-
-
दारूवाला से पूछा गया कि उन्हें किसी तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए? इस पर उन्होंने कहा मैं सावधानियों में विश्वास नहीं करता, लेकिन अगले साल उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। सफेद और नारंगी कलर को प्रमुखता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें हर रविवार को गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
-
-
-
साल 2016 में ही उनकी एक्शन थ्रिलर मूवी पावर भी आ रही है। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूस फिरोज नाडियावाला ने किया है। मूवी में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अजय देवगन, अनिल कपूर, कंगना रनौत और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में होंगी। हालांकि, अभी मूवी रिलीज की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह 2016 में रिलीज की जाएगी।
-
साल 2017 में संजय दत्त की मूवी हंसमुख पिघल गया आ रही है। सेजल शाह द्वारा निर्देशित इस मूवी में संजय दत्त के अलावा अमिताभ बच्चन, जैकी श्राफ भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2017 में ही संजय दत्त और अरशद वारसी की मुन्नाभाई-3 भी आएगी।