-
मायानगरी और आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते शहर के लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर में स्कूली बच्चों से लेकर नौकरी पेशा और व्यापारी लोग की मुश्किलें इस समय ज्यादा बढ़ गई हैं। रात भर हुई भारी बारिश के चलते पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को भी रोक दिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी कुछ मुंबई में कुछ यंगस्टर्स और बच्चों के लिए यह बारिश उनकी लाइफ का बेस्ट पार्ट भी है। क्योंकि ये वो लोग हैं जो अपनी समस्याओं को नजरअंदाज कर इस बारिश का खूब मजा लेते ले रहे हैं। इनमें कुछ लोग मुंबई की जुहू चौपाटी समुंदर की हिलोरों का मजा ले रहे हैं तो कुछ गिरगांव चौपाटी पर फुटबाल का। (All Photos- PTI)
-
बारिश के चलते जहां एक ओर शहर की सड़कें भले ही जाम से भर गई हैं तो वहीं गिरगांव चौपाटी का नजारा बेहद मनोरम है। यहां पर आप मुंबई का वो नजारा देख रहे हैं जहां पर मुंबईबासी सुकून के पल गुजार रहे हैं।
-
ये वो मुंबईबारी हैं जो बारिश की समस्याओं को भूलकर गिरगांव चौपाटी के गीले मैदान में फुटबाल का मजा ले रहे हैं।
भारी बारिश के चलते पानी से लबालब भरी सड़कों पर चलना भले ही दुश्वार हो लेकिन अगर आप यहां एडवेंचर करना चाहते हो तो यह बेहतर तरकीब है। जैसा कि आप देख रहे हैं कि जलभवार में इस कॉलोनी के लोग रबर ट्यूब पर बैठकर फ्लॉटिंग का मजा ले रहे हैं। मुंबई बासी इस बारिश से जितनी समस्याएं झेल रहे हैं तो वे उतना ही इसे चिल भी कर रहे हैं। यह फैमिली अच्छे से जानती है कि सड़कों पर भरे जलभराव के साथ सेल्फी हमेशा नहीं मिलती तो क्यों न इस पल को जिया जाए। दादर में सड़कें भरी तो आवाजाही में दिक्कतें आएगी लेकिन इस बारिश ने इन बच्चों को एक खास एक्टिविटी करने का मौका दिया। ये बच्चे जल से भरी सड़क पर एक मानवीय पिरामिड बना रहे हैं और पूरा बनने पर दूसरे लोग इन्हें कैमरे में कैप्चर कर रहे हैं। -
इस बच्ची को भी बारिश से भरी सड़क से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उसे लबालब पानी में खेलना बेहद पसंद है। यह बारिश इस बच्ची के लिए खुशियां लेकर आई है।
-
मुंबई में बारिश के चलते स्कूल को जाने वाली बैन बंद हैं स्कूल बंद नहीं है। बच्चे कैसे भी करके स्कूल जा रहे हैं।
-
हालांकि सरकार ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
-
दो युवतियों को पानी से भरी सड़क को पार कराता व्यक्ति।
-
शहर में कल रात से 200 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई है जिससे रेल की पटरियों में पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता। अधिकारी ने बताया कि मशीनों के जरिए पटरियों से पानी हटाने का काम किया जा रहा है। हालांकि रात भर बारिश होने के बावजूद मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं सभी मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं।
-
मुबंई में भारी बारिश के चलते 11 जगहों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
-
हाल ही मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा है कि शहर में अभी बारिश जारी रहेगी।
