मुंबई में जल्द ही पहली एसी लोकल ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन के हर कोच में 15 टन के दो एसी लगाएं गए हैं। साथ ही ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं। रेलवे का दावा है कि तमाम सुविधाआों के बावजूद ट्रेन में बिजली की खपत 25% कम रहेगी। इस ट्रेन को बनाने का काम जुलाई 2014 से चेन्नई की कोच फैक्ट्री में चल रहा था। अब यह ट्रेन मुंबई की पटरियों पर चलने के लिए तैयार है। (Image: Indian Railways) ट्रेन का रंग नीला और ग्रे रखा गया है। इस ट्रेन की स्टेनलेस बॉडी है साथी ही इसमें 12 कोच लगाए गए हैं जिनमें एक समय में 5,964 यात्री सफर कर सकते हैं। इस पहले की लोकल ट्रेनों में सिर्फ 4,984 यात्री ही एक बार में सफर कर पात थे। (Image: Indian Railways) -
ट्रेन में कई नई सुविधाएं दी गई हैं। ट्रेन में डबल ग्लास लगा हुआ दरवाजा दिया गया हैं। ताकि यात्री बाहर का नजारा बेहतर तरीके से देख सकें।(Image: Indian Railways)
-
ट्रेन के सारे कोच में इस प्रकार सीटें दी गई हैं। हर सीट पर तीन लोगों के बैठने की जगह है। एक लाइन में 12 यात्री बैठ सकते हैं। (Image: Indian Railways)
-
आपातकाल की स्थिति के लिए हर कोच में मोटरमैन और गार्ड से बात करने के लिए सिस्टम लगाया गया है। साथ ही मोटरमैन को सूचना देने के लिए एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड भी ट्रेन में लगाया गया है ।(Image: Indian Railways)
-
ट्रेन में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया। (Image: Indian Railways)
-
ट्रेन के दरवाजों को अपात स्थिति में हाथों से भी खोलने का विकल्प भी दिया गया है। (Image: Indian Railways)
-
ट्रेन की बाहर से एक झलक। अभी कुछ ही दिनों में ट्रेन को ट्रायल के तौर पर चलाया जायेगा । (Image: Indian Railways)
-
मुंबई की नई लोकल ट्रेन नई सुविधाओं के साथ। (Image: Indian Railways)