-

मुंबई में धारावी इलाके के मुकुंद नगर में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। यह बैग एक दुकान के पास पड़ा हुआ था। (फोटो- एएनआई)
-
आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई। (फोटो- एएनआई)
-
जिसके बाद बम निरोधक दस्ता घटना वाली जगह पर पहुंचा और बैग का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। (फोटो- एएनआई)
-
हालांकि बाद में पता चला कि लोगों में बम से जुड़े डर को दूर करने के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल किया गया था जिससे कि लोगों में जागरुकता फैले। और वे (जनता) बम की घटनाओं से आशंकित न हों। (फोटो- एएनआई)
-
बाद में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह एक अभ्यास (मॉक ड्रिल) था लोगों को यह बताने के लिए कि बम की घटनाओं के वक्त वे क्या-क्या सावधानी बरतें। (फोटो- एएनआई)